IPL 2021 : देखने को मिलेगा चेन्नई और मुंबई का रोमांचक मुकाबला, जानें कौन पड़ेगा किस पर भारी

By: Ankur Sat, 01 May 2021 12:21:16

IPL 2021 : देखने को मिलेगा चेन्नई और मुंबई का रोमांचक मुकाबला, जानें कौन पड़ेगा किस पर भारी

आज आईपीएल के 14वें सीजन का 27वां मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला जाना हैं। दोनों टीम में कई दिग्गज खिलाड़ी जिसकी बदौलत यह मैच बेहद रोमांचक रहें वाला हैं। दोनों टीम की बल्लेबाजी देखें तो मुकाबला बराबर का ही लग रहा है। मुंबई के लिए रोहित शर्मा और क्विंटन डिकॉक ओपनिंग करते हैं। जबकि चेन्नई के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डुप्लेसिस हैं। ये चारों ही फॉर्म में हैं। डुप्लेसिस ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे नंबर पर हैं।

मुंबई टीम हमेशा ही चेन्नई पर भारी रही है। MI के खिलाफ पिछले 6 मैच में CSK टीम सिर्फ एक ही मैच जीत सकी है। यह जीत पिछले मुकाबले में ही मिली थी। मुंबई टीम 9 बार प्लेऑफ में पहुंची और 6 बार फाइनल खेला है। वहीँ CSK सबसे ज्यादा 10 बार प्लेऑफ और 8 बार फाइनल खेलने वाली अकेली टीम है।

रोहित को खेलनी होगी बड़ी पारी

मुंबई के कप्तान रोहित (215) ने अच्छी शुरुआत की लेकिन बड़े स्कोर बनाने में माहिर हिटमैन वर्तमान अभी तक अपना यह कौशल नहीं दिखा पाए हैं। टीम के लिए अच्छी खबर यह है कि न सिर्फ ओपनर क्विंटन डिकॉक ने पिछले मैच में फॉर्म में वापसी की बल्कि मध्यक्रम के बल्लेबाजों विशेषकर क्रुणाल पंड्या ने भी लय हासिल करने की झलक दिखाई। सूर्यकुमार (170) को अपनी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलना होगा। कीरोन पोलार्ड को भी अपनी आक्रामकता बरकरार रखने की जरूरत है। यह देखना होगा कि इशान किशन को अंतिम एकादश में जगह मिलती है या नहीं।

चेन्नई को डु प्लेसिस और गायकवाड़ से फिर आस

चेन्नई फॉफ डु प्लेसिस (270 रन) और गायकवाड़ (192 रन) से फिर से अच्छी शुरुआत की उम्मीद कर रहा होगा। मध्यक्रम में मोइन अली (148 रन) ने अच्छी भूमिका निभाई है। रैना की मौजूदगी से उसके मध्यक्रम को मजबूत मिली है जबकि निचले क्रम में जडेजा अपनी भूमिका से पूरा न्याय कर रहे हैं। जडेजा गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और वह मुंबई के बल्लेबाजों को परेशानी में डाल सकते हैं। चेन्नई के मध्यक्रम की अभी तक खास परीक्षा नहीं हुई है। डु प्लेसिस और गायकवाड़ ने पिछले कुछ मैचों में टीम को शानदार शुरुआत दिलाकर जीत में अहम भूमिका निभाई। इन दोनों के लिए ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह के सामने अपनी बेहतरीन फॉर्म बनाए रखना चुनौती होगी। बोल्ट और बुमराह डेथ ओवरों में भी कारगर साबित हुए हैं।

मिडिल ऑर्डर में चेन्नई मजबूत

यदि मिडिल ऑर्डर की बात करें तो चेन्नई टीम भारी नजर आती है। इसमें सुरेश रैना, मोइन अली, अंबाती रायडू, रविंद्र जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी आते हैं। उनके बाद सैम करन और शार्दूल ठाकुर का नंबर होता है। जडेजा ने बेंगलुरु के खिलाफ हर्षल पटेल के एक ओवर में 5 छक्के जड़कर 37 रन बनाए थे। वहीं, मुंबई की टीम में सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, कीरोन पोलार्ड के ऊपर मिडिल ऑर्डर का दारोमदार होता है। इनमें सिर्फ सूर्यकुमार के बल्ले से ही रन निकल रहे हैं। बाकि प्लेयर खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। हालांकि, पिछले मैच में राजस्थान के खिलाफ क्रुणाल पंड्या ने 39 रन बनाकर मैच जिताया था।

बॉलिंग में भी बराबरी का मुकाबला

दोनों टीम बॉलिंग डिपार्टमेंट में एकदूसरे से कम नहीं हैं। मुंबई की टीम 5 तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है। इनमें तीन स्पेशलिस्ट ट्रेंट बोल्ट, नाथन कुल्टर नाइल और जसप्रीत बुमराह हैं। दो हार्दिक पंड्या और कीरोन पोलार्ड ऑलराउंडर हैं। स्पिन डिपार्टमेंट राहुल चाहर और जयंत यादव संभालते दिखेंगे। धोनी एंड टीम इस मैच में 4 फास्ट बॉलर्स के साथ उतर सकती है। यह बॉलर सैम करन, शार्दूल ठाकुर, लुंगी एनगिडी और दीपक चाहर होंगे। बतौर स्पिनर्स टीम में ऑलराउंडर मोइन अली और रविंद्र जडेजा रहेंगे।

पिच रिपोर्ट

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। इस सीजन में यहां अब तक 2 मैच खेले गए, जिसकी चारों पारी में स्कोर 170 से ज्यादा का बना। दोनों बार बाद में बैटिंग करने वाली टीम जीती। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बॉलिंग करना चाहेगी। दोनों मैच मुंबई और चेन्नई के ही रहे हैं।

ये भी पढ़े :

# IPL 2021 : पंजाब से हार के बाद कोहली ने दिए टीम में बड़े बदलाव के संकेत

# क्रिकेटर अश्विन की पत्नी ने बताया कोरोना का डराने वाला सच, सप्ताह बीता बुरे सपने जैसा

# IPL 2021 : पंजाब टीम ने थामा कोहली ब्रिगेड का विजय रथ, हरप्रीत रहे एक्स फैक्टर

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com