बीकानेर : ब्लैक फंगस के नए मरीज आने का सिलसिला जारी, सौ से ज्यादा हुए रोगी

By: Ankur Tue, 15 June 2021 12:52:24

बीकानेर : ब्लैक फंगस के नए मरीज आने का सिलसिला जारी, सौ से ज्यादा हुए रोगी

कोरोना का कहर थमने लगा हैं तो अब ब्लैक फंगस परेशानी बनने लगा हैं जहां नए मरीज आने का सिलसिला जारी हैं। बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में बने दो वार्ड में अब तक सौ से ज्यादा रोगी भर्ती हो चुके हैं, जिसमें 16 की मौत हो गई। अस्पताल को दो वार्ड के बाद तीसरे वार्ड की जरूरत पड़ने लगी है।सोमवार को दो नए रोगियों को भर्ती करने के बाद भी कुछ रोगियों की जांच रिपोर्ट का इंतजार है। लक्षणों के आधार पर तय है कि यह संख्या अब 110 तक पहुंच सकती है। अस्पताल में फंगस रोगियों की संख्या में अभी और बढ़ोतरी होने की आशंका बनी हुई है।

पीबीएम अस्पताल के ईएनटी प्रोफेसर डॉ. गौरव गुप्ता ने बताया कि बीकानेर में अब तक 104 मरीज भर्ती हो चुके हैं। इनमें से अधिकांश मरीजों का ऑपरेशन किया जा रहा है। पचास से अधिक रोगियों का ऑपरेशन होने के बाद लगातार इलाज चल रहा है। इनमें अधिकांश की हालत अब ठीक है। बीकानेर में अब तक 16 मौत ब्लैक फंगस के कारण हुई है। इन सभी के इलाज में देरी होने से फंगस दिमाग तक पहुंच गया था। बीकानेर में चार विभाग मिलकर ब्लैक फंगस से लड़ रहे हैं। यही कारण है कि अस्पताल में ऑपरेशन के बाद बेहतर परिणाम मिल रहे हैं। कुछ रोगियों के शरीर से आंख निकालनी पड़ी लेकिन जिंदगी बचाने में सफल रहे।

कोरोना संक्रमितो के आंकड़े में लगातार आ रही कमी, दिनभर में मिले सिर्फ 19 पॉजिटिव

बीकानेर में कोरोना संक्रमण के आंकड़े में लगातार कमी आ रही हैं और अब संक्रमण धीरे धीरे शून्य की ओर बढ़ रहा है। बीते दिन सोमवार को जिले में सुबह की रिपोर्ट में बारह पॉजिटिव आए जो शाम को बढ़कर 19 हो गए। आने वाले दिनों में यह संख्या शून्य की ओर जायेगी। रविवार को एक्टिव केस तीन सौ से घटकर 291 तक आ गए हैं। जबकि पीबीएम अस्पताल में भर्ती मरीजाें की संख्या 163 रह गई है। होम क्वारैंटाइन में 127 संक्रमित है जबकि कोविड केयर सेंटर पर एक पॉजिटिव है। रामपुरा बस्ती, पीबीएम केम्पस, सर्वोदय बस्ती, रानी बाजार, गंगाशहर रोड, जयनारायण व्यास कॉलोनी, डुप्लेक्स कॉलोनी में पॉजिटिव मिले हैं। वहीं हुसंगसर गांव में एक साथ चार पॉजिटिव केस आए हैं।

ये भी पढ़े :

# उदयपुर : संक्रमण कम होने के साथ अब घट रहे एक्टिव केस, 3 कोरोना मरीजों की हुई मौत

# सवाई माधोपुर : कोरोना आंकड़ों के लिहाज से सुकून भरा रहा सोमवार, नहीं मिला कोई संक्रमित

# टोंक : नीचे की ओर आता जा रहा कोरोना का ग्राफ, ढाई महीने बाद मिला सबसे कम एक संक्रमित

# बाड़मेर : दूसरे दिन भी सिंगल डिजिट में रही संक्रमितो की संख्या, 72 घंटों में नहीं हुई कोई मौत

# अलवर : गिरने लगा कोरोना संक्रमितो का आंकड़ा, हाेम आइसाेलेशन में 683 मरीज

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com