60 मंजिला इमारत से कूदी Miss USA 2019 रहीं चेल्‍सी क्रिस्‍ट, सुसाइड से पहले इंस्‍टाग्राम पर लिखी थी ये बात

By: Pinki Mon, 31 Jan 2022 2:47:58

60 मंजिला इमारत से कूदी Miss USA 2019 रहीं चेल्‍सी क्रिस्‍ट, सुसाइड से पहले इंस्‍टाग्राम पर लिखी थी ये बात

मिस यूएसए 2019 (Miss USA 2019) रहीं और अमेरिकी मॉडल चेल्‍सी क्रिस्‍ट (Cheslie Kryst) ने 60 मंजिला ओरियन बिल्डिंग से कूद कर अपनी जान दे दी। 30 साल की चेल्‍सी क्रिस्‍ट ने अपनी मौत से कुछ घंटे पहले ही इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट लिखा था। चेल्‍सी मेंटल हेल्‍थ को लेकर लगातार अपनी बात रखती थीं। अपनी मौत से पहले उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम पर एक पोस्‍ट भी लिखा था, 'यह दिन आपके लिए आराम और शांति लाए'।

डेलीमेल के मुताबिक, चेल्‍सी क्रिस्‍ट (Cheslie Kryst) ने सुबह 7:15 मिनट (अमेरिकी समयानुसार) पर मैनहेटन में संदिग्‍ध तौर पर आत्‍महत्‍या कर ली। 60 मंजिला ओरियन बिल्डिंग में उनका 9वें फ्लोर पर अपार्टमेंट था। वह आखिरी बार 29वें फ्लोर पर देखी गईं थीं।

साल 2019 में चेल्‍सी क्रिस्‍ट (Cheslie Kryst) ने 2019 में नॉर्थ कैरोलीना का प्रतिनिधित्‍व करते हुए मिस यूएसए 2019 का खिताब अपने नाम किया था। वहीं वह पेशे से वकील भी थीं। वह नॉर्थ और साउथ कैरोलिना में लॉ की प्रैक्टिस भी कर रहीं थीं। वह सोशल और क्रिमिनल जस्टिस रिफॉर्म्‍स की पक्षधर थीं।

मिस यूएसए 2019 (Miss USA 2019) बनने के बाद एक्‍सट्रा नाम के शो की संवाददाता बन गई थी । डेली मेल के मुताबिक, वह मेंटल हेल्‍थ पर मुखर थी, इस बारे में वह अपने कई इंटरव्‍यू में भी बोल चुकी थीं।

पुलिस को उनके घर से जो सुसाइड नोट मिला है, उसमें उन्‍होंने सब कुछ अपनी मां April Simpkins के नाम करने को कहा है। हालांकि, उन्‍होंने सुसाइड क्‍यों की? ये बात नोट में नहीं लिखी है।

उनके LinkedIn page पर जो जानकारी मौजूद है, उसके अनुसार- उन्‍होंने वेक फोरेस्‍ट यूनिवर्सिटी स्‍कूल ऑफ लॉ इन विंस्‍टटन सलेम से ली थी। ग्रेजुएशन उन्‍होंने यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ कैरोलिना से की थी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com