राजस्थान: बाड़मेर में MIG प्लेन क्रैश, 2 पायलट थे सवार, आधा किमी तक फैला मलबा
By: Priyanka Maheshwari Thu, 28 July 2022 10:46:38
राजस्थान के बाड़मेर में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक मिग-21 एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया है। यह घटना रात के करीब 9 बजे हुई है। एयरफोर्स के मिग-21 में दो पायलट सवार थे। हादसा इतना भयानक था कि मिग का मलबा आधे किलोमीटर दूर तक बिखर गया था। हादसे में दोनों पायलटों की मौत हो गई। पुलिस और प्रशासन की टीम घटनास्थल पर मौजूद है। मिग क्रैश की सूचना से गांव में अफरा-तफरी मच गई। यह क्रैश बाड़मेर के बायतु थाना क्षेत्र के भीमडा गांव में हुआ है। गाम्रीणों के मुताबिक, विमान जैसे ही जमीन पर गिरा, उसमें आग लग गई। विमान जहां पर गिरा, वहां पर जमीन में 15 फीट गड्ढा हो गया।
बाड़मेर सांसद कैलाश चौधरी ने अपने एक ट्वीट में हादसे की जानकारी देते हुए कहा, 'संसदीय क्षेत्र बाड़मेर के भीमडा में विमान हादसे में दो पायलटों के जिंदा जलने की खबर बेहद दुःखद है। देश ने आज अपने दो बेटों को खो दिया। इस संदर्भ में जिला प्रशासन को मौके पर लगी आग को नियंत्रित करने हेतु निर्देशित किया है।'
बता दे, इससे पहले 21 मई 2021 को पंजाब के मोगा में मिग-21 विमान ही क्रैश हुआ था। इसमें पायलट अभिनव शहीद हो गये थे। वह बागपत के रहने वाले थे। उनकी डेढ़ साल पहले ही शादी हुई थी।