बाड़मेर : आत्महत्या करने के लिए टांके में कूदी युवती, बचाने के लिए कूदे जेठ की भी गई जान

By: Ankur Tue, 01 June 2021 8:27:48

बाड़मेर : आत्महत्या करने के लिए टांके में कूदी युवती, बचाने के लिए कूदे जेठ की भी गई जान

बाड़मेर ज़िले के आरजीटी थानांतर्गत गांव नेहरों की ढाणी में तब सनसनी मच गई जब यहां एक विवाहिता ने टांके में कूदकर अपनी जान दे दी। दुखद यह रहा कि युवती को बचाने के लिए कूदा जेठ भी डूबकर मर गया। दोनों की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को टांके से बाहर निकाल कर सिणधरी सीएचसी मोर्चरी में रखवाया गया है। पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किए जाएंगे। पूरे मामले की जांच गुडामालानी वृताधिकारी शुभकरण कर रहे हैं। मृतका के पीहर पक्ष की ओर से दहेज प्रताड़ना की रिपोर्ट दी गई है।

पुलिस के अनुसार घटना सोमवार रात की है। नेहरो की ढाणी में विवाहिता राधा (19) पत्नि सुरेश ने टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली। विवाहिता को कूदता देख जेठ रमेश (33) पुत्र तगाराम बचाने टांके में कूद गया। वह राधा को बचा नहीं पाया, बल्कि खुद भी डूब गया। दोनों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दाेनों के शवों को बाहर निकाला। शवों को सिणधरी मोर्चरी में रखवाया गया है। मंगलवार दोपहर बाद मृतका के पीहर की तरफ से पुलिस को रिपोर्ट दी गई हैं। रागेश्वरी थानाधिकारी चनणाराम के मुताबिक विवाहिता के पीहर पक्ष ने रिपोर्ट दी है कि राधा की शादी एक साल पहले सुरेश के साथ हुई थी। इसके ससुराल उसे दहेज के लिए परेशान करते थे। इस वजह से विवाहिता ने आत्महत्या कर ली।

ये भी पढ़े :

# जोधपुर : समाचार पत्र में जॉब का विज्ञापन देख नौकरी की चाह पड़ी भारी, गवाए डेढ़ लाख रुपए

# 10वीं के बाद CBSE 12वीं की परीक्षा भी रद्द, प्रधानमंत्री ने कहा- छात्रों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता

# उदयपुर : दिनदहाड़े की गई एटीएम लूट की कोशिश, पुलिस ने 3 घंटे में ही किया संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार

# यूपी में कम हुआ संक्रमण, 70% गांवों में एक भी मामला नहीं

# जुलाई से 1 करोड़ लोगों को रोजाना लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन : ICMR

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com