बारिश से पहले नहीं हुई नाले की सफाई, तो भड़के शिवसेना MLA, ठेकेदार को कचरे से नहलाया, VIDEO

By: Pinki Sun, 13 June 2021 12:27:57

बारिश से पहले नहीं हुई नाले की सफाई, तो भड़के शिवसेना MLA, ठेकेदार को कचरे से नहलाया, VIDEO

मुंबई में कुर्ला इलाके में नाले की सफाई पूरी न होने पर शिवसेना विधायक दिलीप लांडे इस कदर नाराज हो गए कि उन्होंने ठेकेदार को मौके पर बुलाकर उसके नाले के पास बैठा दिया। इतना ही नहीं वहां मौजूद कूड़े को ठेकेदार पर डलवा दिया। दरअसल, शिवसेना विधायक दिलीप लांडे ने मानसून से पहले एक ठेकेदार को नाले की सफाई का ठेका दिया था। ठेकेदार ने आश्‍वासन दिया था कि बारिश से पहले नाले की सफाई का काम पूरा कर लिया जाएगा। मानसून से पहले ठेकेदार ने सफाई का काम पूरा नहीं किया, जिसके कारण अब जब बारिश शुरू हुई है तो सड़कों पर पानी भर रहा है। इस बात से नाराज दिलीप लांडे ने कल नाले की सफाई कराने वाले ठेकेदार को बुलाया। ठेकेदार के पहुंचने पर दिलीप लांडे उसे लेकर उन सभी जगहों पर गए जहां पानी भरने की शिकायत थी। सड़क पर भले गंदे पानी को देखकर दिलीप लांडे इतना नाराज हो गए कि उन्‍होंने ठेकेदार को वहीं नाले के पास बैठने को कहा। इसके बाद वहां मौजूद शिवसैनिकों ने नालों से निकले कचरे से कॉन्ट्रैक्टर को नहलाया। इस पूरी घटना वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

इस पूरे मामले पर शिवसेना विधायक ने कहा, 'जिन लोगों को इस समय यहां पर होना चाहिए वो सब गायब हैं। लोगों ने मुझपर विश्‍वास करके मुझे विधायक बनाया है। मैं उनके विश्‍वास को टूटने नहीं दूंगा। मेरे इलाके में अगर पानी भरता है तो मैं खुद गटर में उतरकर उसे साफ करूंगा। हमारे शिवसैनिक लगातार इस काम में लगे हुए हैं, जिससे लोगों को परेशानी न हो।'

उन्होंने कहा 'जिनकी नाला साफ करने की जिम्मेदारी थी, उन्होंने अपना काम ढंग से नहीं किया। इसलिए मुझे खुद सड़कों पर उतरना पड़ रहा है। जिस ठेकेदार को नाले की सफाई करने का ठेका दिया गया था उसने वो काम पूरा नहीं किया। नाला साफ न होने के कारण मेरे इलाके के लोगों को पानी और कचरे में से जाना पड़ रहा है। लोगों की परेशानी को देखते हुए हमने कांट्रेक्टर को कचरे में बिठाया था।'

ये भी पढ़े :

# किसी को, कोई भी रोग हो तो मिलती है अनार खाने की सलाह, जानें-कहां है यह ज्यादा फायदेमंद

# वैक्‍सीनेशन में आएगी तेजी, देश के सुदूर इलाकों में कोरोना वैक्‍सीन पहुँचाने के लिए सरकार ने बनाया ये प्लान

# कोकोनट वॉटर : माना जाता है रिफ्रेशिंग ड्रिंक, किडनी की पथरी को करे बाहर! हैं और भी फायदे

# त्वचा और बालों की समस्या से जूझ रहे हैं...तो आपके लिए कद्दू ऐसे हो सकता है असरदार साबित

# चेहरे-बालों पर तो ध्यान, लेकिन फटी एड़ियों से अनजान! भारी पड़ सकती है लापरवाही, करें ये उपाय

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com