झारखंड: बिना ड्राइवर के नेशनल हाइवे पर दौड़ता रहा स्क्रैप से लदा कंटेनर, मची अफरातफरी
By: Priyanka Maheshwari Sun, 04 Dec 2022 09:30:56
झारखंड के लोहरदगा में नेशनल हाइवे-143A पर उस समय अफरातफरी मच गई जब स्क्रैप से लदा एक कंटेनर बिना ड्राइवर के करीब एक किलोमीटर तक दौड़ता रहा। यह हैरतअंगेज और डरावना दृश्य देखकर लोगों के पसीने छूट गए। दरअसल, ड्राइवर ने कंटेनर से अपना नियंत्रण खो दिया था और अपनी जान बचाने के चक्कर में वह उससे कूद गया। इसके बाद भी कंटेनर कई पेड़ों, बिजली के खंभों और दुकानों को चपेट में लेता हुआ सड़क पर एक किलोमीटर तक दौड़ता रहा। लोगों ने जब देखा कि कंटेनर के अंदर ड्राइवर नहीं है तो वे डर गए। वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
कंटेनर सड़क पर एक किलोमीटर तक चलते-चलते पतराटोली तक बिना ड्राइवर के ही पहुंचा। जब इसकी रफ्तार में थोड़ी कमी आई तो एक युवक ने किसी तरह ड्राइवर सीट पर जा बैठा और समय रहते ब्रेक लगा दी। स्थानीय वार्ड पार्षद कमला देवी, प्रत्यक्षदर्शी विमलकांत सिंह, चंदन कुमार मिश्र आदि ने बताया कि गनीमत ये रही कि इसमें किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। अगर कंटेनर को रोका न जाता तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
उधर, लोहरदगा थाना प्रभारी पंकज कुमार शर्मा ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। कंटेनर को जब्त कर लिया गया है। ड्राइवर कहां है, इसका अभी पता नहीं लग पाया है। फिलहाल उसकी तलाश की जा रही है।