अजमेर : व्याख्याता ने स्कूल के हॉल की दीवार पर बनाई 60 फीट लंबी और 15 फीट ऊंची कुंभलगढ़ दुर्ग की पेंटिंग

By: Ankur Thu, 19 Aug 2021 09:58:00

अजमेर : व्याख्याता ने स्कूल के हॉल की दीवार पर बनाई 60 फीट लंबी और 15 फीट ऊंची कुंभलगढ़ दुर्ग की पेंटिंग

जवाहर नवोदय विद्यालय राजसमंद के बहुउद्देशीय हॉल में व्याख्याता अब्दुल रशीद ने 60 फीट लंबी और 15 फीट ऊंची कुंभलगढ़ दुर्ग की पेंटिंग बनाई हैं जिसे दुर्ग की सबसे बड़ी वॉल पेंटिंग को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स 2021-22 में शामिल किया गया है। इस वाॅल पेंटिंग बनाने का मुख्य उद‌्देश्य छात्र अपनी विरासत के महत्व को समझें और उसके प्रति सम्मान प्रकट कर भविष्य में इन्हें संरक्षित रखने के प्रयास करें। इस तरह की वाॅल पेंटिंग बनाने की प्रेरणा रशीद काे तत्कालीन प्राचार्य केके जोशी, वर्तमान प्राचार्य घनश्याम मीणा से मिली। इस पेंटिंग का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए आवेदन भी कर चुके हैं।

इस पेंटिंग काे बनाने में करीब 15 दिन लगे। उन्होंने बताया कि पेंटिंग पर कोई भारी खर्चा भी नहीं आया। मात्र दस हजार रुपए की सामग्री से पेंटिंग तैयार हो गई। जुलाई 2021 में रशीद ने इस पेंटिंग के लिए इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में आवेदन किया, जिसका चयन हाे गया। अब्दुल रशीद कला के माध्यम से देश-विदेश में भी ख्याति प्राप्त कर चुके हैं। कुंभलगढ़ के बाद अब किशनगढ़ क्षेत्र की धराेहर पर कार्य करने में जुट गए हैं।

गांव भिनाय जिला अजमेर निवासी अब्दुल रशीद ने इस पेंटिंग काे बनाने का काम अक्टूबर 2016 में शुरू किया। इसके बाद अध्यापक अब्दुल रशीद का चयन काॅलेज व्याख्याता में हाे गया। इसके चलते पेंटिंग का काम अधूरा रह गया। नवंबर में वापस आकर अब्दुल रशीद ने इस पेंटिंग का काम पूरा किया। वर्तमान में वे रतनलाल कंवरलाल पाटनी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय किशनगढ़ में सहायक आचार्य चित्रकला पद पर कार्यरत हैं।

ये भी पढ़े :

# जयपुर : करंट से दस साल के बच्चे की मौत पर मानवाधिकार आयोग ने निगम को दिया 5 लाख की क्षतिपूर्ति का आदेश

# हनुमानगढ़ : बच्चे शहीदों की कुर्बानी को याद रखें इसलिए वकील ने अपनी जमीन पर बनवाया स्मारक, लगाए 375 चित्र और प्रतिमाएं

# अफगानिस्तान संकट: तालिबान ने भारत के साथ कारोबार पर लगाई रोक

# देश छोड़ रहे अफगानी लोगों पर धारदार हथियार और कोड़ों से हमला कर रहा तालिबान, काबुल एयरपोर्ट पर फिर से फायरिंग

# अलवर : पत्नी ने घूंघट नहीं निकाला तो गुस्से में पति ने 3 साल की मासूम को आंगन में उछाला, मौत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com