चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखेंगे खड़गे, भाजपा पर साधा निशाना

By: Rajesh Bhagtani Sat, 11 May 2024 8:12:43

चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखेंगे खड़गे, भाजपा पर साधा निशाना

समस्तीपुर (बिहार)। चौथे चरण के मतदान से पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बिहार के समस्तीपुर में चुनाव प्रचार किया। इस दौरान कांग्रेस नेता ने केंद्र पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री केवल इसलिए बन सके क्योंकि कांग्रेस ने इसकी आजादी के लिए लड़ाई लड़ी। उन्होंने बताया कि भारत की एकता के लिए इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने अपना जीवन त्याग दिया। खड़गे ने कहा कि अगर अदाणी-अंबानी कांग्रेस को काला धन भेज रहे थे, तो मोदी सरकार ने इसके खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की?

बता दें कि चुनाव आयोग ने देशभर में जारी लोकसभा चुनाव में बाधा डालने के लिए कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को फटकार लगाई है। आयोग ने लाइव चुनाव अभियानों में उनके बयानों को आक्रमक बताया है। इसे लेकर मीडिया ने खरगे से सवाल किया, तो वह तिलमिला गए। उन्होंने गुस्से में कहा, "मैं अस्वीकृति का कारण पूछने के लिए एक चिट्ठी लिखने वाला हूं, लेकिन जब तक यह चुनाव आयोग के पास पहुंच नहीं जाता, तब तक मैं इसे प्रेस के सामने जारी नहीं करूंगा।"


गौरतलब है कि मल्लिकार्जुन खड़गे ने इंडी गठबंधन नेताओं को पत्र लिखकर चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए मतदान के आंकड़ों पर सवाल उठाए हैं और कथित धांधली का आरोप लगाया है। पत्र में खड़गे ने विपक्षी गठबंधन के नेताओं से अपील की कि वे ऐसी धांधलियों के खिलाफ आवाज उठाएं। हालांकि, चुनाव आयोग ने कुप्रबंधन और मतदान डेटा जारी करने में देरी के आरोपों को खारिज कर दिया है। खड़गे का मानना है कि आरोप निराधार, बिना तथ्य वाले और 'भ्रम फैलाने के पक्षपातपूर्ण और जानबूझकर किए गए प्रयास को दर्शाते हैं।


पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com