J-K: आतंकियों की बड़ी साजिश नाकाम, पुलवामा में 25-30 किलोग्राम IED बरामद
By: Priyanka Maheshwari Wed, 10 Aug 2022 10:04:34
15 अगस्त से पहले देश को दहलाने की आतंकियों की बड़ी साजिश को सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया है। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा से 25-30 किलोग्राम IED बरामद किया गया है। कश्मीर जोन के एडीजीपी विजय कुमार ने बताया है कि आज सुबह करीब 7:50 बजे पुलिस और सुरक्षा बलों ने पुलवामा में सर्कुलर रोड पर तहब क्रॉसिंग के पास से 25-30 किलोग्राम आईईडी बरामद किया गया है। पुलवामा पुलिस को मिले एक स्पेशल इनपुट से एक बड़ी त्रासदी होने से टल गई है। बता दे, इससे पहले पहले भी पुंछ में जवानों को एक आईईडी बरामद मिला था, जिसे सिक्योरिटी फोर्स ने डिफ्यूज कर दिया था। इससे पहले एनकाउंटर साइट भाटा धूरियां से दो आईईडी बरामद किए गए थे। इसके अलावा राजौरी इलाके से भी सुरक्षाबलों ने अब तक 591 बुलेट्स बरामद की हैं। गुरदन बाला के पटियां जंगल से इनकी रिकवरी की गई थी। मालूम हो कि घाटी में आतंकियों ने गैर-कश्मीरियों को निशाना बनाना शुरू कर दिया था, तभी से सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में कई आतंकी मारे जा चुके हैं।
इसके साथ ही सुरक्षाबलों ने आतंकी संगठन लश्कर के 3 आतंकियों को बडगाम के वाटरहेल इलाके में घेर लिया है और मुठभेड़ जारी है। इन आतंकियों में लतीफ राथर भी शामिल है, जो राहुल भट्ट और अमरीन भट्ट समेत कई नागरिकों की हत्याओं में शामिल था।
कश्मीर के कुछ इलाकों में आए दिन सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर होते रहते हैं। बीते कुछ दिनों में कई आतंकी सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में मारे गए हैं। इसी की वजह से आतंकी IED को लगाकर विस्फोट करने की फिराक में रहते हैं।