राजस्थान में सोने ने तोड़े रिकॉर्ड, 91,000 के पास पहुँचा, चांदी भी रिकॉर्ड स्तर पर

By: Rajesh Bhagtani Tue, 18 Mar 2025 5:48:43

राजस्थान में सोने ने तोड़े रिकॉर्ड, 91,000 के पास पहुँचा, चांदी भी रिकॉर्ड स्तर पर

जयपुर। सोने ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. राजस्थान में सोने के भाव 91 हजार के करीब पहुंच गए. सर्राफा बाजार से जुड़े कारोबारियों का कहना है कि सोने में इनवेस्टमेंट बढ़ने के बाद सोने की क़ीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। मंगलवार को जयपुर सर्राफा बाजार की ओर से जारी की गई कीमतों के अनुसार बीते दिन के मुकाबले 24 कैरट सोने की कीमतों में 500 रुपए का उछाल देखने को मिला, जिसके बाद 24 कैरेट सोने की कीमत 90600 रुपए प्रति 10 ग्राम रही।

वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमतों में भी 400 रुपए प्रति 10 ग्राम का उछाल देखने को मिला और 22 कैरेट सोने के दाम 85200 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज किए गए हैं। ज्वेलरी कारोबारियों का कहना है कि शेयर बाजार में गिरावट के बाद सोना व चांदी निवेशकों की पहली पसंद बन गए हैं। सोने-चांदी की खरीद में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसके बाद कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है।

चांदी भी रिकॉर्ड स्तर पर

सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। इसके बाद एक बार फिर चांदी की कीमत एक लाख पार पहुंच गई है। जयपुर सर्राफा बाजार में मंगलवार को चांदी की कीमत 1 लाख 2 हजार 900 रु प्रति किलो थी। लंबे समय बाद चांदी की कीमतों में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है।

लाइट वेट ज्वेलरी की मांग बढ़ी

ज्वेलरी कारोबारियों का कहना है कि सोने की कीमतों में काफी वृद्धि हुई है। ऐसे में अब लाइटवेट ज्वेलरी का क्रेज देखने को मिल रहा है। खास बात यह है कि दिखने में लाइट वेट ज्वेलरी काफी हैवी नजर आती है, लेकिन इसका वजन काफी कम होता है। लाइटवेट ज्वेलरी 22 कैरेट गोल्ड के साथ बनाई जाती है, इस ज्वेलरी को लाख से तैयार किया जाता है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com