कोरोना कहर के बीच जर्मनी ने हटाया भारत, ब्रिटेन और पुर्तगाल के यात्रियों पर लगा प्रतिबंध

By: Ankur Tue, 06 July 2021 09:33:13

कोरोना कहर के बीच जर्मनी ने हटाया भारत, ब्रिटेन और पुर्तगाल के यात्रियों पर लगा प्रतिबंध

पूरी दुनिया कोरोना के कहर का सामना कर रही हैं जिसका प्रकोप बढ़ने पर कई देशों ने अपने नियमों को कड़ा करते हुए दूसरे देशों से आने वाले यात्रियों पर प्रतिबंध लगाया हैं। जर्मनी ने भारत, ब्रिटेन और पुर्तगाल के यात्रियों पर कोरोना के नए वैरियंट के डर से प्रतिबंध लगाया था जिसे अब हटा लिया गया हैं। रॉबर्ट कोच इंस्टीट्यूट ने कहा कि भारत, नेपाल, रूस, पुर्तगाल और ब्रिटेन को उच्च खतरे वाली श्रेणी से हटाकर चिंताजनक वैरिएंट की श्रेणी में रखा गया है। इससे अब इन देशों के नागरिकों को जर्मनी की यात्रा करने में आसानी होगी।

वर्तमान में जर्मनी के कोविड 19 नियमों के अनुसार को बाहरी देश में कोरोना वायरस की स्थिति के मद्देनजर दो हफ्ते के क्वारंटीन और वैक्सीन लगाने जाने की स्थिति को देखते हुए प्रवेश दिया जाता है। अब भारत सहित इन देशों के नागरिकों को कोरोना नेगेटिव टेस्ट दिखाने और 10 दिन के क्वारंटीन पर प्रवेश दिया जाएगा। क्वारंटीन की अवधि को घटाकर 5 दिन भी किया जा सकता है। नए नियम बुधवार से लागू होंगे। इन देशों से आने वाले नागरिकों को दोनों डोज लगने पर प्रवेश की अनुमति होगी।

ये भी पढ़े :

# देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 34,026 केस आए, 51,827 ठीक हुए और 552 की मौत; रिकवरी रेट बढ़कर 97.17% हुआ

# नेपाल : भारतीय नागरिक की घर में घुसकर की गई हत्या, खून से लथपथ मिला शव

# बिहार: सत्यनारायण भगवान की पूजा का प्रसाद खाकर बीमार पड़े 80 ग्रामीण, सभी को उल्टी एवं पेट दर्द की शिकायत

# अमेरिका : 13 साल के किशोर की कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगने के बाद हुई मौत

# परांठो का मजा बढ़ा देगी टमाटर की यह खट्टी-मीठी चटनी #Recipe

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com