जयपुर : बेटी को पढ़ाई के लिए विदेश भेजना चाहती थी मां, गहने और दुकान बेच दिए 16 लाख, कनाडा भागा एकेडमी संचालक

By: Ankur Sat, 30 Oct 2021 09:33:06

जयपुर : बेटी को पढ़ाई के लिए विदेश भेजना चाहती थी मां, गहने और दुकान बेच दिए 16 लाख, कनाडा भागा एकेडमी संचालक

राजधानी जयपुर में धोखाधड़ी का बड़ा मामला सामने आया हैं जहां मां ने अपनी बेटी की पढ़ाई कराने विदेश भेजने के लिए 16 लाख रूपये एकेडमी संचालक को दिए जो कि पैसे लेकर कनाडा भाग गया। इसके लिए मां ने गहने और दुकान तक बेच दिए थे। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाने में इसके खिलाफ दो मामले दर्ज हो चुके हैं। महिला ने शिकायत में बताया कि उन्होंने बेटी काे कनाडा से एमबीए कराने के लिए 2019 में एकेडमी से संपर्क किया था। एकेडमी के गुरुमीत सिंह उर्फ गुरमिंदर सिंह ने प्रलोभन देते हुए अलग-अलग बार में रकम ले ली।

जब तक पीड़िता को ठगी का अहसास हुआ आरोपी कनाडा भाग गया। थाना इंचार्ज राधारमन गुप्ता ने बताया कि मालवीय नगर निवासी ज्योति तलवार ने मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि 2019 में बेटी खुशी तलवार ने इंटरनेट पर देखकर एकेडमी से संपर्क किया। यहां पर उनकी मुलाकात गुरुमीत सिंह उर्फ गुरमिंदर सिंह से हुुई। एकेडमी की ओर से छात्रों को विदेश में उच्च शिक्षा के लिए वीजा दिलाने का काम किया जाता है। उन्होंने पीड़िता को बेटी की उच्च शिक्षा के लिए प्रलोभन दिए और बताया कि एकेडमी में एडमिशन के लिए आईईएलटीएस की परीक्षा देनी होगी। परीक्षा में खुशी पास हो गई। रिजल्ट आते ही एकेडमी की ओर से सात लाख रुपए की डिमांड कर दी गई।

महिला ने सोने के आभूषणों को बेचकर और उधार लेकर 7 लाख रुपए एकेडमी को दे दिए। इसके बाद स्टूडेंट आईडी दी गई। कॉलेज में एडमिशन के नाम पर करीब साढ़े आठ लाख रुपए और ले लिए। इसके लिए उन्होंने अपनी एक दुकान बेच दी। सितंबर-2019 से कई बार कनाडा वीजा के बारे में पूछा, लेकिन हर बार टाल दिया गया। कोरोना के दौरान लॉकडाउन लगा होने की बात कहकर एडमिशन के लिए मना कर दिया। इस दौरान कंपनी के खिलाफ एक ठगी का केस होने का पता चला तो पीड़िता ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया।

ये भी पढ़े :

# कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जीएस बाली का निधन, दिल्ली के AIIMS अस्पताल में ली अंतिम सांस

# 27 दिन बाद जेल से बाहर आएंगे आर्यन खान, सुबह 10:30 से 11 बजे के बीच रिहाई की उम्मीद

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com