नागौर : 12वीं की छात्रा को पढ़ाते-पढ़ाते प्यार कर बैठा टीचर, समझाया तो भागे घर से

By: Ankur Tue, 29 June 2021 12:29:44

नागौर : 12वीं की छात्रा को पढ़ाते-पढ़ाते प्यार कर बैठा टीचर, समझाया तो भागे घर से

जिले के गच्छीपुरा थाना क्षेत्र के बडू गांव से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जहां 12वीं की छात्रा को पढ़ाते-पढ़ाते टीचर प्यार कर बैठा और जब बात सभी के सामने आई तो दोनों घर से भाग गए। निजी स्कूल के टीचर और छात्रा में प्रेम प्रसंग 2 साल से चल रहा था। छात्रा के प्रेम में टीचर इस कदर दीवाना था कि घर वालों से नजर बचाकर रोज उससे मिलने भी पहुंच जाता। घरवालों को जब इस बारे में पता चला तो उन्होंने दोनों को समझाने का प्रयास भी किया लेकिन नहीं माने। युवक इंग्लिश सब्जेक्ट का टीचर था। घरवाले जब दोनों के खिलाफ हो गए तो उन्होंने भागने का फैसला किया। परिजनों ने बताया कि शिक्षक और छात्रा दोनों एक ही गोत्र के हैं व दूर के रिश्तेदार भी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस शिक्षक और छात्रा की तलाश में जुट गई है।

टीचर और स्टूडेंट के बीच तकरीबन दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था और इस बात की परिजनों को भी भनक लग चुकी थी। जिसके चलते परिजन कई बार शिक्षक और छात्रा को समझा चुके थे और काबू में करने की कोशिश कर रहे थे। ये भी सामने आया है कि रविवार को दिन में शिक्षक ने गांव में स्थित एक ई मित्र दुकान से आधार कार्ड व अन्य डॉक्यूमेंट फोटो कॉपी करवाए थे। और एक मोबाइल शॉप से ब्लैक में नया सिम कार्ड खरीदने का प्रयास भी किया था, लेकिन दुकान संचालक ने देने से मना कर दिया। छात्रा के पिता ने पुलिस थाने में मामला भी दर्ज कराया है। पुलिस शिक्षक और छात्रा की तलाश में जुट गई है।

ये भी पढ़े :

# विंबलडन : उलटफेर के शिकार हुए फ्रेंच ओपन रनरअप सितसिपास, दूसरे दौर में पहुंचे जोकोविक

# वैक्सीनेशन के नाम पर सामने आई बड़ी गड़बड़ी! भोपाल में एक ही आधार नंबर पर 16-16 लोगों का टीकाकरण

# ड्रोन हमले के बाद सेना का बड़ा ऑपरेशन, लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर ढ़ेर

# सामने आए दिल्ली के राहत दिलाने वाले आंकड़े, मिले इस साल के सबसे कम 59 नए संक्रमित, दो की मौत

# केन विलियमसन और कामरान अकमल ने भारतीय टीम और कोहली की कप्तानी के लिए कहा…

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com