राजस्थान : जोधपुर में ईद के पहले झंडे-लाउडस्पीकर लगाने पर हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, आंसू गैस के छोड़े गोले
By: Priyanka Maheshwari Tue, 03 May 2022 08:06:23
राजस्थान के जोधपुर शहर के जालोरी गेट चौराहा पर सोमवार रात को भारी हंगामा हुआ। शहर के जालोरी गेट चौराहा पर मौजूद स्वतंत्रता सेनानी बाल मुकुंद बिस्सा की मूर्ति पर झंडा लगाने और सर्किल पर ईद से जुड़े बैनर लगाने से विवाद की शुरुआत हुई। इसके अलावा ईद की नमाज को लेकर चौराहे तक लाउडस्पीकर लगाने को लेकर नाराज लोगों का हुजूम जमा हो गया। इस दौरान हिंदू लोगों ने नारेबाजी करते हुए झंडे बैनर हटा दिए। इस दौरान इसका विरोध भी हुआ। वहीं, फिर दूसरा पक्ष भी सक्रिय हो गया और चौराहे पर कई गाड़ियों के कांच फोड़ दिए गए। फिर पथराव हुआ। भीड़ ने लाउडस्पीकर लगाए हुए उतार दिए। उपद्रवियों से निपटने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के भी गोले छोड़ने पड़े। पूरे जिले और शहर में एहतियातन इंटरनेट बंद कर दिया है और संवदेनशील इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने देर रात को पूरा इलाका लोगों से खाली करवा लिया।
हंगामे के दौरान मीडियाकर्मियों से भी पुलिस की झड़प हुई। पत्रकारों पर भी लाठियां भांजी गईं। वहीं, एक पत्रकार को चोट भी लगी। पत्रकार इसका विरोध जताने के लिए सड़क पर धरने पर बैठ गए। इस झड़प के बाद जिले और शहर में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। संभागीय आयुक्त हिमांशु गुप्ता ने अपने आदेश में कहा है कि कानून व्यवस्था को देखते हुए जिले 3 मई को रात 1 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी।