आंध्र प्रदेश: कोरोना का ऐसा डर, एक परिवार ने खुद को 15 महीनों तक घर में किया कैद

By: Pinki Thu, 22 July 2021 12:11:50

आंध्र प्रदेश: कोरोना का ऐसा डर, एक परिवार ने खुद को 15 महीनों तक घर में किया कैद

आंध्र प्रदेश के ईस्ट गोदावरी से बेहद ही चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां अधिकारियों ने बुधवार को एक ऐसे परिवार को रेस्क्यू किया जो पिछले 15 महीने से खुद को घर में बंद कर रखे था। कदाली गांव के इस परिवार ने कोरोना के डर से करीब 15 महीनों तक खुद को घर में कैद कर लिया था। कोई भी स्वास्थ्यकर्मी जब इनके घर पहुंचता था तो ये लोग जवाब नहीं देते थे। इस वजह से इनकी स्थिति का पता नहीं चल पाया।

कदाली के सरपंच चोपल्ला गुरुनाथ ने बताया कि रुथम्मा (50), कांतामणि (32) और रानी (30) ने खुद को इसलिए घर में कैद कर लिया था, क्योंकि उनके एक पड़ोसी की मौत कोरोना संक्रमण के चलते हो गई थी। सरपंच ने पुलिस को दी जानकारी जब सरकारी आवास योजना के तहत एक कर्मचारी इन लोगों के अंगूठे का निशान लेने के लिए पहुंचा तो पता चला कि इन्होंने खुद को कैद कर रखा है। उसने यह बात सरपंच और दूसरे गांव वालों को बताई।

सरपंच ने कहा कि इस परिवार ने खुद को 15 महीने से घर में बंद कर रखा था जिसकी वजह से इन लोगों की सेहत खराब हो गई है। जब यह मामला हमारे सामने आया हमने तुरंत इस बात की सुचना पुलिस को दी।

वहीं, पुलिस का कहना है कि जब इन लोगों को घर से बाहर निकाला गया तो इनकी स्थिति बहुत खराब हो चुकी थी। ये न तो कई दिनों से नहाए थे और न ही बाल कटवाए थे। हम इन लोगों को लेकर तुरंत अस्पताल पहुंचे, जहां इनका इलाज जारी है।

ये भी पढ़े :

# श्रीगंगानगर : पीहर जाने के नाम पर पति को चकमा दे फरार हुई पत्नी, एक माह पहले ही हुई थी शादी

# प्रमोशन पाते ही पति ने मांगा दहेज, पैसे नहीं मिले तो करी गर्भवती पत्नी की हत्या; शव के टुकड़े कर दफनाया

# Pornographic Film Racket: राज कुंद्रा के वकील बोले- कंटेंट वल्गर था, लेकिन पोर्न की कैटेगरी में नहीं डाल सकते

# कोटा : रैगिंग मामले में एक महीने के लिए सस्पेंड हुए मेडिकल कॉलेज के 3 स्टूडेंट, रोकी गई स्कॉलरशिप की सुविधा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com