दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति, इलॉन मस्क, अब ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI के भविष्य को लेकर काफी गंभीर नजर आ रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर ओपनएआई खुद को एक प्रॉफिट-ऑरिएंटेड कंपनी बनाने का विचार छोड़ देता है, तो वह इसे खरीदने के अपने प्रस्ताव को वापस ले लेंगे। टेस्ला और एक्स जैसी बड़ी कंपनियों के मालिक मस्क ने कुछ दिन पहले ओपनएआई को 97.4 अरब डॉलर की भारी कीमत पर खरीदने का ऑफर दिया था। हालांकि, ओपनएआई के को-फाउंडर और सीईओ सैम ऑल्टमैन ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया।
इलॉन मस्क के वकील कैलिफोर्निया की कोर्ट पहुंचे
सैम ऑल्टमैन ने इलॉन मस्क का ऑफर ठुकराते हुए कहा था कि ओपनएआई बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है। इसके अलावा, उन्होंने मस्क के सामने एक्स को खरीदने का प्रस्ताव भी रखा था। मस्क के वकीलों ने बुधवार को कैलिफोर्निया की एक कोर्ट में दस्तावेज दायर किया, जिसमें उन्होंने कहा, "अगर ओपनएआई का बोर्ड यह निर्णय लेता है कि वह अपनी गैर-लाभकारी स्थिति को बनाए रखेगा और इसे प्रॉफिट के लिए कार्यरत कंपनी में बदलने की योजना को रोक देगा, तो मस्क अपनी बोली वापस ले लेंगे।"
ओपनएआई लाभकारी संगठन बनकर बढ़ाना चाहता है अपना बिजनेस
वकीलों ने यह भी कहा कि अगर ओपनएआई ऐसा नहीं करती है तो उसे अपनी संपत्तियों की सही वैल्यू प्राप्त करने के लिए बाहरी खरीदार से संपर्क करना होगा। ओपनएआई का नियमन एक गैर-लाभकारी बोर्ड द्वारा किया जाता है, और इसका मुख्य उद्देश्य सार्वजनिक लाभ के लिए इंसान से बेहतर एआई का निर्माण करना है। हालांकि, ओपनएआई अब तेजी से एक बड़े बिजनेस में बदल चुका है। इसलिए, पिछले साल उसने अपनी संरचना में बदलाव की योजना बनाई, ताकि वह एक लाभकारी संगठन बन सके और अपने बिजनेस को और बढ़ा सके। इस बीच, चीन की एआई कंपनी डीपसीक ने ओपनएआई की नींद उड़ा रखी है।