फ्री फ्लाइट टिकट के चक्कर में युवक दुबई से जयपुर लाया 30 लाख की कीमत के 5 गोल्ड बिस्किट

By: Ankur Thu, 24 Feb 2022 12:03:39

फ्री फ्लाइट टिकट के चक्कर में युवक दुबई से जयपुर लाया 30 लाख की कीमत के 5 गोल्ड बिस्किट

जयपुर एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी का मामला सामने आया हैं जहां एक यात्री दुबई से फ्री फ्लाइट टिकट के चक्कर में 30 लाख की कीमत के 5 गोल्ड बिस्किट लेकर आया और बाद में उसे फ्लाइट की सीट के नीचे छुपाकर प्लेन से बाहर आया। युवक को दुबई एयरपोर्ट पर दो लोग मिले थे जिन्होनें यह काम करने को कहा था। कस्टम विभाग की टीम ने प्लेन में जाकर सीट की जांच की तो वहां से 5 बिस्किट गोल्ड एक पॉलीथिन में पैक निकले। अवैध तरीके से गोल्ड लाने के मामले में कस्टम ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। जयपुर एयरपोर्ट पर गोल्ड तस्करी की ये इस महीने की दूसरी कार्रवाई है।

कस्टम के असिस्टेंट कमिश्नर भारत भूषण अटल ने बताया कि हमे सूचना मिली थी कि एक यात्री जो दुबई से आ रही फ्लाइट में गैन कानूनी तरीके से गोल्ड लेकर आ रहा है। जैसे फ्लाइट जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंची तो उस यात्री ने गोल्ड को अपने साथ लाने के बजाए सीट के नीचे छुपाकर आ गया। टीम ने जब फ्लाइट की सीट खंगाली तो 5 गोल्ड बिस्किट बरामद हुए। गोल्ड का वजन करीब 583.20 ग्राम था। टीम के मुताबिक इसकी मार्केट वैल्यू 30 लाख 564 रुपए है। इस सीट पर बैठे यात्री की पहचान करके उसे अराइवल हॉल में ही पकड़ लिया। पकड़ा गया युवक 45 साल का है और झुंझुनूं का रहने वाला है। वह दुबई में मजदूरी करता है। पिछले साल काम के लिए दुबई गया था।

पूछताछ में पकड़े गए यात्री ने बताया कि उसे दुबई एयरपोर्ट पर एक दो लोग मिले थे। जिन्होंने ये पैकेट दिया था। उन्होंने ही दुबई से जयपुर का एयर टिकट करवाया था। इसके बदले उन्होंने इस पैकेट को जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचाने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि एयरपोर्ट के बाहर एक युवक मिलेगा जो पहचानने के बाद पैकेट ले लेगा।

ये भी पढ़े :

# रूस-यूक्रेन युद्ध से Elon Musk को हुआ तगड़ा नुकसान, 200 बिलियन डॉलर से भी कम हुई दौलत

# दुनिया पर पुतिन की दादागिरी, कहा - हमारे ऑपरेशन में दखल देने वालों को अंजाम भुगतना होगा

# पुतिन ने यूक्रेन पर बोला हमला, राजधानी कीव में क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइलों से अटैक

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com