गहलोत सरकार ने 200 रुपए तय की एंटीजन टेस्ट की दर, 5 मिनट में मिलेगी कोरोना रिपोर्ट
By: Ankur Tue, 15 June 2021 4:45:56
राजस्थान में कोरोना की जांच आरटीपीसीआर टेस्ट और रैपिड एंटीजन टेस्ट से की जा रही हैं। ऐसे में गहलोत सरकार ने पहले ही निजी लैब के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट की कीमत को 500 रुपए से कम करके 350 रुपए की थी। अब सरकार ने रैपिड एंटीजन की कीमतों का निर्धारण भी कर दिया हैं जिसके अनुसार अब प्रावइेट लैब में 200 रुपए में जांच कर मिनटों में परिणाम जाने जा सकते हैं। सरकार से जारी आदेशों के तहत राज्य में जिस भी निजी अस्पताल या लैब पर ये जांच होगी, उस संस्था को जांच की रिपोर्ट का डेटा सरकारी साइट पर अपलोड करना होगा। ये डेटा संबंधित जिले की सीएमएचओ की ओर से जारी आरटीपीसीआर पोर्टल पर ही अपलोड होगा।
राजस्थान में पिछले माह मई से सरकार ने आरटीपीसीआर के अलावा एंटीजन टेस्ट करवाने को भी मंजूरी दी थी। इस टेस्ट में भी व्यक्ति के नाक और मुंह से सैंपल लेकर उसे एक किट में लगाया जाता है। जिसका रिजल्ट 3-4 मिनट के आ जाता है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से जारी आदेशों के मुताबिक ये टेस्ट किसी भी प्राइवेट अस्पताल या निजी लैब पर की जा सकेगी। इस टेस्ट को निजी लैब में शुरू करने का मुख्य उद्देश्य जल्दी और फास्ट रिजल्ट लाना है, ताकि शुरूआती लक्षण दिखने पर मरीज की जांच कर उसका रिजल्ट देख सके और उसका ट्रीटमेंट कर सके। अस्पतालों की ओपीडी में आने वाले सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार के मरीजों के लिए ये टेस्ट उपयुक्त रहेगा।
ये भी पढ़े :
# पानीपत: दहेज के लिए हैवान बना पति, मारपीट के बाद पत्नी को गर्म रॉड से दागा; रच रहा था हत्या की साजिश
# रोहतक : टिटौली गांव में घर में पड़ा मिला युवक का शव, गले पर थे लाल निशान
# तानाशाह किम जोंग उन का एक और अजीब फरमान, 'के-पॉप' सुनते पकड़े गए तो होगी 15 साल की कैद
# रोहतक: रात को खोपड़ी और सुबह मिला कंकाल, इलाके में मचा हडकंप
# हरियाणा: तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, दो युवकों की मौत; आरोपी चालक फरार