उदयपुर : 31 दिन में दूसरी बार घटे कमर्शियल गैस के दाम, घरेलू सिलिंडर 840 रूपये यथावत

By: Ankur Wed, 02 June 2021 2:53:55

उदयपुर : 31 दिन में दूसरी बार घटे कमर्शियल गैस के दाम, घरेलू सिलिंडर 840 रूपये यथावत

कोरोना के इस दौर में लोगों का जहां काम-धंधा नहीं चल रहा हैं वहीँ पेट्रोल और गैस के दाम आमजन का बजट बिगाड़ने में लगे हुए हैं। आमजन को राहत की दरकार हैं। बीते दिन मंगलवार को कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 122 रुपए की कटौती होने से दाम घटकर 1548.50 रुपए रह गए। इससे पहले 1 मई को 46 रुपए कटौती होने के बाद यह सिलेंडर 1670.50 रुपए में मिल रहा था। लेकिन घरेलू गैस सिलिंडर के दाम अभी भी 840 रूपये यथावत बने हुए हैं।

घरेलू सिलेंडर पर सब्सिडी 20 रुपए तक सिमट जाने के बाद आम आदमी दामों कम होने की उम्मीद लगाए बैठा था। लेकिन इसकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ। घरेलू सिलेंडर के दाम बीते दो महीनों से 840.50 रुपए पर ही स्थिर है। इससे पहले दिसंबर से मार्च के दौरान 125 रुपए की बढ़ोतरी होने से दाम 850 रुपए तक चले गए थे। जबकि 1 अप्रैल को दाम में महज 10 रुपए की कटौती की गई थी।

प्रति किलों के हिसाब से देखें तो कमर्शियल गैस 81 रुपए और घरेलू सिलेंडर 60 रुपए प्रति किलों की कीमत से मिल रहा है। गैस डीलर्स के अनुसार 10 रुपए डिस्काउंट मिलने से कमर्शियल गैस की कीमतें 70 रुपए प्रति किलो तक ही रह जाएगी। यानी घरेलू सिलेंडर और कमर्शियल सिलेंडर में अब सिर्फ 10 रुपए तक का ही अंतर रह गया है। जानकारों का कहना हैं कि पहले घरेलू गैस सिलेंडर और कमर्शियल में 30 रुपए तक का अंतर होने से कालाबाजारी बढ़ गई थी।

ये भी पढ़े :

# भीलवाड़ा : पिता और सौतेली मां की बच्चों पर बेरहमी, बरसाए हंटर और तोडा पैर

# भीलवाड़ा : पैदा होते ही नवजात को लेना पड़ा वेंटिलेटर का सहारा, संक्रमित मां की मौत जबकि मासूम ने जीती जंग

# प्रेमी के साथ मिलकर महिला ने करी अपनी पति की हत्या, 6 साल की बच्ची ने खोला राज

# जयपुर : कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चों को मिला खाचरियावास का सहारा, शुरू किया गया किड्स केयर वेलफेयर फंड

# बाबा रामदेव का दावा, पतंजलि ने तैयार की ब्लैक फंगस की आयुर्वेदिक दवा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com