CBSE 12वीं के परिणामों में हो सकती हैं और देरी, स्कूलों को राहत देते हुए बढ़ाई गई मार्क्स अपलोड करने की तारीख

By: Ankur Thu, 22 July 2021 12:27:06

CBSE 12वीं के परिणामों में हो सकती हैं और देरी, स्कूलों को राहत देते हुए बढ़ाई गई मार्क्स अपलोड करने की तारीख

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के 12वीं बोर्ड के परिणामों में देरी हो सकती हैं क्योंकि बोर्ड ने स्कूलों को राहत देते हुए मार्क्स अपलोड करने के लिए अंतिम तिथि को 22 जुलाई से बढ़ाकर 25 जुलाई कर दिया हैं। कई स्कूल ने अपना रिजल्ट सुधारने के लिए स्टूडेंट को बढ़ा-चढ़ाकर अंक दे दिए। इसी के चलते इन स्कूलों को रिव्यू के बाद फिर से नंबर भेजने के लिए कहा गया। इसके लिए 17 जुलाई तक का समय दिया, जिसे बढ़ाकर 22 किया और अब 25 कर दिया है। इसके चलते ही परिणाम में देरी हो रही है।

CBSE ने माना कि परिणाम तैयार करने में जुटे शिक्षक तनाव में है और हड़बड़ी में गलतियां कर रहे हैं। साथ ही अपनी गलतियां सुधारने के लिए अनुरोध कर रहे हैं। ऐसे में इस तिथि को बढ़ाने का निर्णय किया। सुप्रीम कोर्ट के मुताबिक बोर्ड को 31 जुलाई तक नवीनतम परिणाम घोषित करना है।

CBSE के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि अभी तक स्कूल पूरी क्षमता के साथ अपने डेटा को अंतिम रूप दे रहे हैं। 22 जुलाई अंतिम तिथि थी, जो नजदीक आ रही है और इससे शिक्षक तनाव में हैं, घबरा रहे हैं और गलतियां कर रहे हैं। इन्हें सुधारने के लिए CBSE से अनुरोध कर रहें हैं। CBSE स्कूलों और शिक्षकों के सामने समय की कमी और समस्याओं से अच्छी तरह वाकिफ है। इसलिए सीबीएसई ने अंतिम तिथि 22 से बढ़ाकर 25 जुलाई (शाम 5 बजे) करने का निर्णय किया है।

ये भी पढ़े :

# आंध्र प्रदेश: कोरोना का ऐसा डर, एक परिवार ने खुद को 15 महीनों तक घर में किया कैद

# अजमेर : फोटो एडिट कर नाबालिग को ब्लैकमेल करते हुए 10 माह में ऐंठे 9.5 लाख रुपए, आरोपी गिरफ्तार

# जोधपुर : हाई वोल्टेज करंट प्रवाहित होने से जले बिजली के उपकरण, करंट की चपेट में आने से युवक की मौत

# श्रीगंगानगर : पीहर जाने के नाम पर पति को चकमा दे फरार हुई पत्नी, एक माह पहले ही हुई थी शादी

# Tokyo Olympic : कोरोना वायरस के डर से भारतीय खेमे में हुई दहशत, यहां जानें पूरा मामला

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com