बीकानेर : पुलिस के हत्थे चढ़े 8 नकबजन, नशा करने के बाद सूने घरों में देते थे चोरी की वारदात को अंजाम

By: Ankur Fri, 04 June 2021 3:51:33

बीकानेर : पुलिस के हत्थे चढ़े 8 नकबजन, नशा करने के बाद सूने घरों में देते थे चोरी की वारदात को अंजाम

बीकानेर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है जहां उनके हथ्ते 8 नकबजन चढ़े जो नशा करने के बाद सूने घरों में देते थे चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने यह कारवाई तिलक नगर निवासी रणवीरसिंह और 29 मई को सूरजभानसिंह के घरों में हुई चोरी के बाद की। पकडे गए अभियुक्तों की उम्र 19 से 22 साल है जिन्हें चोरी की दो वारदातों में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने टीम बनाकर छानबीन शुरू की तो सामने आया कि कुछ युवकों ने गेंग बना रखी है जो शराब और चिलम पीने के बाद चोरी का प्लान बनाते हैं और सूने व बंद घरों की रैकी करने के बाद वारदात को अंजाम देते हैं। पुलिस ने आठ नकबजनों को नामजद कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

इनमें रणवीरसिंह के घर चोरी करने पर आर के पुरम कॉलोनी के पीछे झुग्गी-झौंपड़ी में रहने वाला अजय भाट, सागर में नायकों का मोहल्ला निवासी महेन्द्रराम नायक और जेएनवीसी में संजोग नगर निवासी उमेश स्वामी को गिरफ्तार किया है। सूरजभान के घर चोरी करने पर शिवबाड़ी मंदिर के पीछे निवासी सद्दाम हुसैन, भैरूंजी की खेजड़ी के पास निवासी रोहित नायक, रिडमलसर पुरोहितान निवासी रेवंतराम , महेन्द्र नायक, तिलक नगर निवासी राहुलसिंह को गिरफ्तार किया है।

अभियुक्तों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया। इनसे चोरी की और भी वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है। पुलिस की टीम में एसआई सुषमा, एएसआई ऋषिकुमार, राधेश्याम, हेड कांस्टेबल रोहिताश, कांस्टेबल सूर्यप्रकाश, रघुवीरदान, राकेश शामिल थे।

ये भी पढ़े :

# जयपुर : दो भाइयों में कैरी तोड़ने का मुद्दा इतना बढ़ा कि झगड़े में हो गई एक की मौत, हत्या का मामला दर्ज

# बीकानेर : ब्लैक फंगस के कारण आपरेशन कर निकालना पड़ा रोगी का जबड़ा और आंख, बची जान

# राजस्थान में युवाओं के लिए कोरोना वैक्सीन का संकट, 20 जिलों में टीकाकरण ठप और अन्य 13 में सिर्फ आज की डोज

# प्रियंका गांधी ने चिंता जताते हुए PM मोदी से की अपील, गंभीरता से ले ब्‍लैक फंगस

# भारत में बच्चों को भी लगेगी फाइज़र की वैक्सीन: AIIMS डायरेक्टर

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com