तकनीकी खराबी के कारण दुनिया भर में ठप्प रही ब्रिटिश उड़ानें, एयरवेज ने माँगी माफी

By: Rajesh Bhagtani Mon, 28 Aug 2023 7:23:53

तकनीकी खराबी के कारण दुनिया भर में ठप्प रही ब्रिटिश उड़ानें, एयरवेज ने माँगी माफी

नई दिल्ली। पूरे ब्रिटेन में हवाई सेवाएं ठप हो गई हैं। विमान न तो लैंड कर पा रहे और न हीं उड़ान भर पा रहे हैं। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, विमान सेवाओं पर टेक्निकल फॉल्ट की वजह से असर हुआ है। ब्रिटेन के नेशनल एयर ट्रैफिक कंटोलर नैट्स (NATS) के हवाले से बताया कि फिलहाल हम टेक्निकल फॉल्ट का सामना कर रहे हैं। सुरक्षा के लिहाज से हमने ट्रैफिक फ्लो पर पाबंदी लगा रखी है। खामियों को दूर करने के लिए इंजीनियर्स लगातार काम कर रहे हैं। जल्द ही इसे ठीक कर लिया जाएगा और उड़ान का संचालन सुचारू रूप से शुरू हो जाएगा।

एयरवेज ने माँगी माफी

ब्रिटिश एयरवेज की उड़ानें एक तकनीकी खामी के कारण यूएस के जॉन एफ. कैनेडी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कई घंटों तक खड़ी हैं। ट्विटर पर लोगों ने इस पर रोष जाहिर करते हुए बताया कि विमान रनवे पर घंटों खड़े रहे और फिर उन लोगों को वहां से उतारकर वापस एयरपोर्ट के अंदर भेज दिया गया। ब्रिटिश एयरवेज ने इस मामले को लेकर यात्रियों से माफी मांगी है और कहा है कि एक थर्ड पार्टी फ्लाइट प्लानिंग सप्लायर की ओर से हुई तकनीकी गड़बड़ी के कारण ऐसा हुआ है।

ब्रिटिश एयरवेज ने कहा है कि वह इस मामले की तत्काल प्रभाव से जांच कर रही है। बकौल ब्रिटिश एयरवेज, “इस परेशानी के कारण यात्रियों के काम में आई किसी भी तरह की बाधा के लिए हमें खेद है। हम जल्द-से-जल्द इन उड़ानों को वहां से रवाना करने का प्रयास कर रहे हैं।”

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com