ब्रिटेन ने उठाया कोरोना के खिलाफ बड़ा कदम, हफ्ते में दो बार होगा नागरिकों का कोविड टेस्ट

By: Ankur Tue, 06 Apr 2021 5:55:02

ब्रिटेन ने उठाया कोरोना के खिलाफ बड़ा कदम, हफ्ते में दो बार होगा नागरिकों का कोविड टेस्ट

कोरोना दुनिया के हर हिस्से में कहर बरपा रहा हैं और संक्रमितों का आंकड़ा थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं। पूरी दुनिया में अब तक 13.2 करोड़ से ऊपर कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं। ब्रिटेन के हालात भी कोरोना के चलते बिगड़ते जा रहे हैं। हांलाकि स्थिति सुधारने के लिए दुनिया में टीकाकरण अभियान तेजी से चलाया जा रहा हैं। लेकिन ब्रिटेन में कोरोना के खिलाफ एक और बड़ा कदम उठाया गया हैं जिसके तहत अब देश के हर नागरिक को हफ्ते में दो बार कोरोना का टेस्ट कराना होगा।

प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने देश की अर्थव्यवस्था को दोबारा उजागर करने के लिए एक नए फॉर्मूले को तैयार किया है। ब्रिटिश सरकार का मानना है कि अब देश में लॉकडाउन नहीं लगाया जा सकता। ऐसे में अर्थव्यवस्था को सुचारू रूप से चलाना भी एक चुनौती है। इसलिए सरकार ने बार-बार टेस्ट कराकर संक्रमितों की पहचान करके उन्हें आइसोलेट कर महामारी से बचने के लिए यह कदम उठाया है।

ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैकॉक ने बताया कि देश का हर नागरिक नौ अप्रैल से हफ्ते में दो बार रैपिड कोरोना टेस्ट फ्री करा सकेगा। उन्होंने बताया कि लोगों को स्थानीय मेडिसिन शॉप, कम्युनिटी सेंटर और होम डिलिवरी सर्विस के जरिए टेस्ट किट उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री जॉनसन कोविड स्टेटस सर्टिफिकेशन योजना का एलान कर सकते हैं। ब्रिटेन की आबादी 6.8 करोड़ लोगों की है और अब तक यहां 3.7 करोड़ लोगों को वैक्सीन लग चुकी है।

ये भी पढ़े :

# IMA की PM मोदी को चिट्ठी, कहा- 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को वैक्सीनेशन प्रोग्राम में किया जाए शामिल

# Delhi Night Curfew: जाने दिल्ली में नाईट कर्फ्यू के बाद क्या खुला रहेगा और क्या रहेगा बंद

# 30 अप्रैल तक दिल्ली में लगा नाईट कर्फ्यू, रात 10 से सुबह 5 बजे तक आवाजाही प्रतिबंधित

# MP Corona Update: इलाज न मिलने से जबलपुर में वृद्धा की कार में हुई मौत; छोटे शहरों में भी पैर पसार रहा कोरोना

# UP News: नशे में चूर होमगार्ड ने महिला के साथ की अश्लील हरकत, विरोध करने पर की मारपीट, गिरफ्तार

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com