बीकानेर : CI पिता की सुसाइड के 15 महीने बाद बेटे ने भी फांसी लगाकर दी जान

By: Ankur Wed, 18 Aug 2021 11:51:13

बीकानेर : CI पिता की सुसाइड के 15 महीने बाद बेटे ने भी फांसी लगाकर दी जान

जिले के राजगढ़ के एसएचओ रहे विष्णुदत्त बिश्नोई ने 15 महीने पहले आत्महत्या कर ली थी और अब मंगलवार की रात बेटे ने भी फांसी लगाकर जान दे दी। खुदकुशी की वजह सामने नहीं आई है, क्योंकि 12वीं के छात्र लक्ष्य ने कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा। आत्महत्या की जानकारी मिलने पर पुलिस अधिकारी खतूरिया कॉलोनी स्थित निवास स्थान पर पहुंचे और खोजबीन की। रात एक बजे तक विष्णुदत्त के भाई के बीकानेर पहंुचने का इंतजार होता रहा।

बीकानेर के खतूरिया कॉलोनी में बिश्नोई की पत्नी बेटी और बेटे के साथ रह रही थीं। मंगलवार को ऑनलाइन क्लास के बाद शाम करीब साढ़े सात बजे लक्ष्य छत पर बने कमरे में गया। वहां बाथरूम में लगे हुक से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार का व्रत खोलने के लिए घरवाले लक्ष्य को बुलाने कमरे में आए तो बाथरूम में उसका शव लटका मिला। एएसपी सिटी आईपीएस शैलेन्द्रसिंह इन्दोलिया ने बताया कि विष्णुदत्त का परिवार श्रीगंगानगर में रायसिंहनगर स्थित लूणेवाला गांव में रहता है। उन्हें सूचना दी गई है।

गौरतलब है कि राजगढ़ थाने में एसएचओ रहते इंस्पेक्टर विष्णुदत्त ने पिछले साल 20 मई को थाने के क्वार्टर में ही आत्महत्या कर ली थी। बिश्नोई के खुदकुशी प्रकरण में विधायक पर आरोप लगने के कारण ये मामला चर्चा में रहा था। इसकी अभी सीबीआई जांच जारी है।

ये भी पढ़े :

# राजस्थान में जल्द खुल सकते हैं छोटे बच्चों के स्कूल, करीब 90 फीसदी शिक्षक ले चुके वैक्सीन की दोनों डोज

# गेंदबाजों और कोहली के बारे में ऐसा बोले सचिन, इन्होंने इंग्लैंड को बताया ‘बेवकूफ’! रमीज भारत से प्रभावित

# अफगानिस्तान से उड़े अमेरिकी सैन्य विमान के पहिये में मिले मानव अवशेष : US वायुसेना

# बूंदी : जज को मिला जान से मारने की धमकी से भरा पत्र, कहा- किसी भी तरह कर देंगे 13 सितंबर को आपकी हत्या

# केकड़ी : बंदूक की नोंक पर हुई फिल्मी अंदाज में लूट, बाइक रोक महिलाओं से छीना सवा दो लाख रुपए से भरा पर्स

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com