समस्तीपुर फैक्ट्री में बॉयलर विस्फोट: एक की मौत, 8 घायल, फैक्ट्री की दीवारें मलबे में तब्दील
By: Rajesh Bhagtani Wed, 15 Jan 2025 8:08:37
समस्तीपुर। समस्तीपुर में वैनी थाना क्षेत्र में एक एल्युमिनियम फैक्ट्री में बॉयलर फटने से बड़ा हादसा हो गया। इस विस्फोट में एक मजदूर की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है, वहीं घटना के बाद फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई।
इस बीच, एसडीओ दिलीप कुमार ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, "काम करते समय बॉयलर का तापमान बढ़ने के कारण विस्फोट हुआ। इसमें एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि 3 फैक्ट्री कर्मचारी घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। जिस स्थान पर यह घटना हुई, वहां 4-5 फैक्ट्री कर्मचारी मौजूद थे। हम दुर्घटना में मरने वाले व्यक्ति की पहचान करने में जुटे हैं।"
फैक्ट्री की दीवारें मलबे में तब्दील हो गईं
घटनास्थल से प्राप्त वीडियो में विनाशकारी परिणाम दिखाई दे रहे हैं, जिसमें बॉयलर के आस-पास का क्षेत्र मलबे में तब्दील हो गया है। पुलिस और प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और बचाव अभियान जारी है। यह सुनिश्चित करने के प्रयास जारी हैं कि मलबे के नीचे कोई न फंसा रह जाए।
पिछली घटनाओं ने सुरक्षा संबंधी चिंताएँ बढ़ाईं
यह घटना दिसंबर 2021 में हुई ऐसी ही त्रासदी की याद दिलाती है, जब मुज़फ़्फ़रपुर की एक फ़ैक्टरी में बॉयलर फटने से सात लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे। उस समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के परिवारों के लिए ₹4 लाख के मुआवज़े की घोषणा की थी।
#WATCH | Samastipur, Bihar | Visuals from an aluminium factory in Samastipur, Bihar, where one factory worker died in a boiler blast.
— ANI (@ANI) January 15, 2025
SDO Dilip Kumar says, The blast happened due to a rise in the temperature of the boiler while working. There is one causality, and 3 factory… pic.twitter.com/5iDF6PJv7x
मौजूदा दुर्घटना ने एक बार फिर बिहार में औद्योगिक सुरक्षा प्रोटोकॉल को लेकर चिंताएँ बढ़ा दी हैं। विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए जाँच शुरू कर दी गई है। आगे की जानकारी का इंतज़ार है।