चित्तौड़गढ़ : सामने से आ रही कार से टकराई रॉन्ग साइड पर जा रही मोटरसाइकिल, दोनों बाइक सवार की मौत

By: Ankur Mon, 16 Aug 2021 8:06:09

चित्तौड़गढ़ : सामने से आ रही कार से टकराई रॉन्ग साइड पर जा रही मोटरसाइकिल, दोनों बाइक सवार की मौत

चित्तौड़गढ़ के बस्सी थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसे का वीभत्स नजारा देखने को मिला जिसमें कार और मोटरसाइकिल की आमने-सामने की भिड़ंत में दो लोगों की जान चली गई। हादसा बस्सी थाना क्षेत्र के घोसुंडी के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ जहां कार चित्तौड़ से कोटा की ओर जा रही थी जबकि बाइक गलत दिशा में चल रही थी जो कि बस्सी से गांव अजोलिया का खेड़ा जाने के लिए निकले थे। हादसे में दोनों बाइक सवार की जान गई हैं। पुलिस ने मौके से कार को जप्त कर लिया। दोनों मृतकों के परिजनों को सूचना दी जिस पर परिजन मौके पर आए और पोस्टमार्टम करवा कर शव सौंप दिया गया। सीआई गणपत सिंह ने बताया कि दोनों बस्सी किसी काम से गए थे और अपने घर की ओर जा रहे थे।

थानाधिकारी ने बताया कि गांव जाने के लिए रॉन्ग साइड से ही जाना पड़ता है। मोड़ होने के कारण सामने से आती कार दिखाई नहीं दी और दोनों की टक्कर हो गई। जिससे बाइक सवार अजोलिया का खेड़ा निवासी रामलाल पुत्र कालू लाल जाट उम्र 45 साल और नारायण पुत्र भागीरथ जाट उम्र 60 साल गिर पड़े और गंभीर घायल हो गए। हादसा होते हुए देख पास के ही पेट्रोल पंप से कर्मचारी मौके पर भाग कर आए और देखा तो बाइक सवार गंभीर घायल थे। इस पर सभी ने मौके पर एंबुलेंस को बुलाया और बस्सी पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को जिला हॉस्पिटल पहुंचाया। इस दौरान दोनों की मौत हो गई।

ये भी पढ़े :

# शुरू हुआ जयपुर से सवाई माधोपुर के बीच इलेक्ट्रिक ट्रेन का संचालन, स्पीड 110 किलोमीटर प्रतिघंटा

# उत्तरप्रदेश : रात को छत पर सोने गए युवक का शव पड़ा मिला सुबह दरवाजे के पास, धारदार हथियार से हत्या

# 3 दिग्गजों ने की 3 भारतीय बल्लेबाजों विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और रोहित शर्मा की आलोचना, पढ़ें…

# पंजाब : दो कारों की आमने-सामने टक्कर में गई तीन लोगों की जान, तीन जख्मी

# Video : ऐश्वर्या बहन की शादी में अभिषेक-आराध्या के साथ थिरकीं, रवीना की बेटी अटारी-वाघा बॉर्डर पर…

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com