यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 शुरू हो चुकी हैं। इस परीक्षा के पहले दिन के एग्जाम में एक सेंटर पर बड़ी चूक का मामला सामने आया है। यूपी बोर्ड परीक्षा में इंटर के पहले पेपर में साइंस साइड के छात्रों को आर्ट साईड का प्रश्नपत्र दिए जाने की खबर सामने आई है। मामला बरैसा राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय का है। मंगलवार को देवशरण इंटर कॉलेज, देवरा मंझनपुर के बच्चों ने कलेक्टर ऑफिस पहुंच कर पूरे मामले की लिखित शिकायत की है।
परीक्षार्थियों का कहना है कि पहले उन्हें पहले गलत प्रश्नपत्र दिया गया जिसे बाद में बदला गया, लेकिन तब तक उनका काफी समय बर्बाद हो गया था। परीक्षार्थियों ने डीएम से दोबारा पेपर कराए जाने की मांग की है।
छात्रों ने किया विरोध
शिकायत पत्र के मुताबिक देवशरण इंटर कॉलेज के स्टूडेंट्स का सेंटर बरैसा राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में गया है। सोमवार (24 फरवरी 2025) को यूपी बोर्ड की परीक्षा थी। दूसरी पॉली में इंटर के छात्रों की परीक्षा थी। डीएम से शिकायत करने आए छात्रों ने आरोप लगाया कि वह साइंस साइड के छात्र हैं जबकि सेंटर पर उन्हें हिंदी सामान्य की जगह कला वर्ग का प्रश्नपत्र दे दिया गया, जिसे बाद में बदला गया लेकिन तब तक काफी समय बर्बाद हो गया था। इससे उनका पेपर खराब हो गया।
डीएम ने बच्चों के आरोप को नकारते हुए क्या कहा?
परीक्षार्थियों ने दुबारा पेपर करवाने की मांग की है। जबकि डीएम ने बच्चों के आरोप को नकारते हुए कहा कि विज्ञान वर्ग को कला वर्ग के प्रश्नपत्र दिए जाने की बात गलत है। उन्होंने कहा कि कुछ प्रश्नपत्र कम हो गए थे, जिसे लेकर पहुंचने में स्टेटिक मजिस्ट्रेट को सिर्फ दस-पांच मिनट की देरी हुई। उन्होंने आगे कहा कि बच्चों को उतना एक्स्ट्रा टाईम दिया गया था।