राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में कांग्रेस नेता और पूर्व सभापति ओम नाराणीवाल के दो प्रतिष्ठानों पर जीएसटी टीम ने बड़ी छापेमारी की कार्रवाई की है। यह कार्रवाई स्टील बार व्यापारी ओम नाराणीवाल के ठिकानों पर जीएसटी चोरी को लेकर की गई है। टीम के अधिकारी और कर्मचारी पिछले कई घंटों से उनकी दोनों गोदामों, 'कामधेनु' और 'चारभुजा', पर जांच कर रहे हैं। इसके साथ ही, जीएसटी टीम ने ओम नाराणीवाल के जंभेश्वर नगर स्थित कार्यालय और ग्रोथ सेंटर (हमीरगढ़) पर भी जांच शुरू की है।
तीन प्रमुख स्थानों पर छापेमारी
जानकारी के अनुसार, DGGI की टीम ने भीलवाड़ा में ओम नाराणीवाल के तीन स्थानों पर कार्रवाई की। इन स्थानों में उनकी फर्म 'भीलवाड़ा स्क्रैप' और 'कामधेनु सरिया' के दो गोदाम शामिल हैं। इसके अलावा, नाराणीवाल के पास भीलवाड़ा में कामधेनु सरिया की डीलरशिप भी है। टीम फिलहाल दस्तावेजों की जांच कर रही है।
लोहा व्यापारी के ठिकानों पर भी कार्रवाई
आज सुबह से जीएसटी टीम की कार्रवाई से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि जीएसटी चोरी का बड़ा मामला उजागर हो सकता है। टीम ने गांधी नगर मिर्च मंडी के पास 'भीलवाड़ा स्क्रैप' नामक लोहा व्यापारी के यहां भी कार्रवाई की, जो इस जांच का अहम हिस्सा हो सकता है। हालांकि, इस समय तक कोई भी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है।
जीएसटी टीम द्वारा सरिया कारोबारी ओम नाराणीवाल के ठिकानों पर छापेमारी के बाद भीलवाड़ा में अन्य व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। टीम ने एक साथ व्यापारी के कई ठिकानों पर दबिश दी है, जिसमें उनके गोदाम और घर भी शामिल हैं। जीएसटी टीम की इस कार्रवाई से व्यापारी वर्ग में सनसनी फैल गई है। हालांकि, टीम के अधिकारी इस कार्रवाई के बारे में फिलहाल कोई जानकारी साझा नहीं कर रहे हैं, लेकिन उनकी जांच और कार्रवाई जारी है। इस छापेमारी को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि यह जीएसटी चोरी से जुड़ा एक बड़ा खुलासा हो सकता है।