ब्रिटेन : चमड़े के बैग पर भगवान गणेश की तस्वीर से उठा था विवाद, कंपनी को बंद करना पड़ा उत्पादन

By: Ankur Fri, 16 Apr 2021 9:50:06

ब्रिटेन : चमड़े के बैग पर भगवान गणेश की तस्वीर से उठा था विवाद, कंपनी को बंद करना पड़ा उत्पादन

ब्रिटेन में तब हडकंप मच गया जब वैश्विक बैग निर्माता कंपनी जुडिथ लेइबर काउचर ने अपने चमड़े के बैग पर भगवान गणेश की तस्वीर लगाई। इसका उत्पादन हुआ और करीब 6000 पाउंड (लगभग छह लाख 18 हजार रुपये) की कीमत वाले बैग बेचे भी जा चुके थे। लेकिन भगवान गणेश की तस्वीर को लेकर ब्रिटेन में प्रवासी भारतीयों के विरोध-प्रदर्शन के बाद आकर्षक उत्पादों के लिए मशहूर इस कंपनी को बैग का उत्पादन बंद करना पड़ा। कंपनी ने बैग को खरीद चुके ग्राहकों से पेशकश की है कि वे इसके बदले चमड़े के अन्य उत्पाद ले सकते हैं।

कंपनी की अध्यक्ष लीला कात्सुने ने कहा कि हमें यह सुनकर बहुत दुख हुआ कि हमारे गणेश बैग की वजह से हिंदू समुदाय की भावनाएं आहत हुईं। कंपनी का उद्देश्य विभिन्न संस्कृतियों, कला और व्यक्तियों को सम्मान देने वाले उत्कृष्ट हैंडबैग का निर्माण करना है। हालांकि अब हम जान चुके हैं कि गणेश बैग में चमड़े का प्रयोग हिंदुओं की आस्था के खिलाफ है। हम तत्काल प्रभाव से इस शैली के बैग में चमड़े का प्रयोग रोक देंगे और उसकी जगह सिंथेटिक का इस्तेमाल करेंगे।

ये भी पढ़े :

# अमेरिका में शख्स ने खुलेआम की गोलीबारी फिर आत्महत्या, फायरिंग में मारे गए आठ लोग

# अमेरिका के बाद दक्षिण अफ्रीका में भी बैन हुई जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com