अयोध्या में रामपथ पर बने बहुमंजिला त्रिवेणी सदन में भीषण आग लग गई। त्रिवेणी सदन में डॉरमेट्री, दुकान, रेस्टोरेंट और पार्किंग की सुविधा है। तीसरे मंजिले पर लगी आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची है। पछुवा हवा के असर से आग विकराल रूप लेती जा रही है। दमकल कर्मचारी आग पर काबू पाने में जुटे हैं। वहीं इमारत से निकल रहे धुएं से आसपास के लोगों में दहशत फैल गई है। आग से किसी के हताहत की कोई सूचना नहीं है। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात कही जा रही है। त्रिवेणी सदन विकास प्राधिकरण का भवन है। यह कोतवाली नगर के अमानीगंज में स्थित है। त्रिवेणी सदन का संचालन सुखसागर हॉस्पिटैलिटी करता है। बाहर से आने वाले श्रद्धालु यहां रुकते हैं। यहां डॉरमेट्री, दुकान, रेस्टोरेंट और पार्किंग की सुविधा है।
मंगलवार दिन में बहुमंजिला त्रिवेणी सदन के तीसरे मंजिल पर आग लग गई। तेज हवा से आग थोड़े ही देर में विकराल हो गई। इमारत से विकराल धुआं उठने लगा है। आग से हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने आग सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई।
मौके फायर की तीन गाड़ियां पहुंच गई हैं। राहत बचाव का काम चल रहा है। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मचारी आग पर पूरी तरह से काबू पाने लगे हैं। लोगों के अनुसार, एसी के शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। वहीं इस भीषण आग से आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। आग से सामान जलकर रख हो गए हैं।