इराक के कोविड-19 अस्पताल में हुआ दर्दनाक हादसा, आग लगने से हुई 50 लोगों की मौत

By: Ankur Tue, 13 July 2021 2:34:46

इराक के कोविड-19 अस्पताल में हुआ दर्दनाक हादसा, आग लगने से हुई 50 लोगों की मौत

इराक के नासिरिया में एक दर्दनाक मामला सामने आया जिसमें कोविड-19 अस्पताल में भीषण आग लगने से 50 लोगों ने अपनी जान गंवा दी तथा अन्य की हालत नाजुक बनी हुई है। मरने वाले लोग बुरी तरह झुलस गए थे। स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता अम्मार अल जामिली ने बताया कि जब आग लगी तब कम से कम 63 मरीज वार्ड के भीतर थे। घटनास्थल पर मौजूद रॉयटर्स के एक रिपोर्टर ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मचारियों ने जलते हुए अस्पताल से शवों को बाहर निकाला, जबकि कई मरीज धुएं के बीच खांस रहे थे।

अधिकारियों ने बताया कि आग इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। एक अन्य अधिकारी ने कहा कि आग ऑक्सीजन सिलेंडर फटने की वजह से लगी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने आग लगने के कारण के बारे में कुछ नहीं कहा है। दो चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल में यह वार्ड तीन महीने पहले खुला था और इसमें 70 बेड थे।

नासिरिया के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि आग पर काबू पाने के बाद अल-हुसैन कोरोना वायरस अस्पताल में राहत व बचाव अभियान जारी था, लेकिन घने धुएं के कारण कुछ वार्डों में घुसना मुश्किल हो रहा था। प्रारंभिक पुलिस रिपोर्ट में बताया गया है कि अस्पताल के कोविड 19 वार्डों के अंदर एक ऑक्सीजन टैंक फटने से ये आग लगी थी।

ये भी पढ़े :

# अब सांस की मदद से की जा रही कोविड-19 की टेस्टिंग, अमेरिका में आपात उपयोग के लिए FDA से मांगी अनुमति

# दो सितारों के घर आईं खुशियां! रणविजय सिंह और साउथ के सुपरस्टार शिवकार्तिकेयन दूसरी बार बने पापा

# दुनिया के 25 शहर बन रहे धरती पर जहरीली हवा फैलाने के जिम्मेदार, इनमें से 23 चीन के

# राज कौशल के निधन के बाद मंदिरा बेदी को संभालती नजर आईं मौनी रॉय, गले लगाते हुए शेयर की फोटो

# इस देश में बेचा जा रहा हैं अनोखा बर्गर जिसकी कीमत हैं लाखों में, वजह कर देगी हैरान

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com