आंध्र प्रदेश: प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विजयवाड़ा में हेलिकॉप्टर के सामने छोड़े काले गुब्बारे, 3 गिरफ्तार

By: Priyanka Maheshwari Mon, 04 July 2022 6:28:27

आंध्र प्रदेश: प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विजयवाड़ा में हेलिकॉप्टर के सामने छोड़े काले गुब्बारे, 3 गिरफ्तार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आंध्र प्रदेश की यात्रा के दौरान सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। पीएम के दो हेलिकॉप्टर ने विजयवाड़ा के गन्नावरम एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। उसी समय कांग्रेस के एक कार्यकर्ता ने काले गुब्बारे छोड़े, जो कि उनके हेलीकॉप्टर के नजदीक था। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट के पास स्थित एक निर्माणाधीन इमारत की छत से काले गुब्बारे छोड़े। वे पीएम का विरोध कर रहे थे।

पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों ने गुब्बारों के साथ पोस्टर भी बांध रखा था। कृष्णा जिला के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पीएम मोदी के हेलिकॉप्टर के गन्नावरम हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद काले गुब्बारे छोड़ने के आरोप में कांग्रेस के 3 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है।

SP सिद्धार्थ कुशल ने कहा कि एयरपोर्ट के पास सख्त सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। जैसे ही प्रधानमंत्री के हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरी इन लोगों ने गुब्बारों को हवा में छोड़ दिया। पीएम हैदराबाद में 2-3 जुलाई को हुई बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने पहुंचे थे।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com