REET में हुई धांधली के बाद RAS मेन परीक्षा में बना हुआ नकल का डर, पुलिस बल की तैनाती के साथ हर प्राक्रिया की होगी वीडियो रिकॉर्डिंग

By: Ankur Mon, 07 Feb 2022 7:20:12

REET में हुई धांधली के बाद RAS मेन परीक्षा में बना हुआ नकल का डर, पुलिस बल की तैनाती के साथ हर प्राक्रिया की होगी वीडियो रिकॉर्डिंग

REET परीक्षा में हुई धांधली के चलते राजस्थान सरकार को लेवल 2 परीक्षा रद्द करनी पड़ी हैं और अब आने वाली RAS मेन परीक्षा जो कि 25 व 26 फरवरी को होनी हैं। परीक्षा सरकारी स्कूलों में ही होगी। आरएएस मुख्य परीक्षा की तैयारियों को लेकर संभागीय मुख्यालयों के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की बैठक का आयोजन राठी की अध्यक्षता में किया गया। इस परीक्षा में भी नकल का डर बना हुआ हैं जिसके चलते राजस्थान लोक सेवा आयोग के कार्यवाहक सदस्य डॉ जसवंत सिंह राठी ने सोमवार को कहा कि नकल व अनियमितता का मामला सामने आने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा के दौरान महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं की वीडियो रिकॉर्डिंग होगी। इस दौरान प्रशासन व पुलिस अधिकारियों को प्रजेंटेशन के मध्यम से परीक्षा प्रक्रियाओं से अवगत कराया गया। साथ ही विभिन्न प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्थाओं पर भी चर्चा की गई।

डॉ. जसवंत सिंह राठी ने कहा कि यह परीक्षा बहुत महत्वपूर्ण है। इसमें किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं हो, इसके लिए पुख्ता बंदोबस्त किए जाएंगे। परीक्षा का आयोजन सभी संभागीय मुख्यालयों पर दो पारियों में सुबह 9 से 12 तथा दोपहर 2 से 5 बजे तक किया जाएगा। इसके लिए सम्भवतया सरकारी स्कूलों को ही परीक्षा केंद्र बनाया गया। परीक्षा केन्द्रों पर महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं की वीडियो रिकॉर्डिंग होगी। सीडी को सुरक्षित रखने की व्यवस्था भी जिला प्रशासन की ओर से किया जाएगा। राठी ने बताया कि आयोग सदस्य व अधिकारी संभागीय मुख्यालयों के परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करेंगे। संभाग मुख्यालय प्रशासन के द्वारा भी केंद्र पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तथा दलों का गठन किया जाएगा। अनियमितता व नकल के मामले सामने आने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़े :

# बड़ी खबर : मुख्यमंत्री अशोक गहलाेत ने लिया रीट की लेवल-2 परीक्षा रद्द करने का निर्णय!

# राजस्थान में एक बार फिर होगा मौसम में बदलाव, 9 फरवरी को बारिश की संभावना!

# तारक मेहता... शो की 'बबीता जी' को दलित समाज पर टिप्पणी मामले में पुलिस ने किया गिरफ्तार, 4 घंटे पूछताछ, मिली जमानत

# मध्यप्रदेश : शादीशुदा महिला के नए प्यार में अड़चन बन रहा था पुराना प्रेमी, साजिश रच कराई हत्या

# REET परीक्षा रद्द नहीं की जाए इसलिए किया छात्रों ने प्रदर्शन, कहा- मुश्किल से हुई परीक्षा, षड्यंत्र में शामिल लोगों के खिलाफ करें कारवाई

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com