भरतपुर : ACB के हथ्ते चढ़ा खनिज विभाग का रिश्वतखोर बाबू, सहायता राशि दिलाने के नाम पर मांग

By: Ankur Tue, 29 June 2021 12:41:53

भरतपुर : ACB के हथ्ते चढ़ा खनिज विभाग का रिश्वतखोर बाबू, सहायता राशि दिलाने के नाम पर मांग

ACB लगातार रिश्वतखोरों पर शिकंजा कस रही है। भ्रष्टाचारी लोगों की वजह से सरकारी तंत्र को काफी नुकसान पहुंच रहा हैं। इससे जुड़ा एक मामला सामने आया मंगलवार को भरतपुर जिले में जहां ACB के हथ्ते खनिज विभाग का रिश्वतखोर बाबू पकड़ा गया हैं जो कि सिलिकोसिस मृतक के परिजनों को सहायता राशि दिलाने के नाम पर पैसों की मांग कर रहा था। फिलहाल कार्रवाई जारी है। यह राशि उसने खुद के लिए और किसी अफसर के लिए ली है या नहीं, इसके बारे में आरोपी दिनेश से पूछताछ की जा रही है। अभी किसी और के इसमें शामिल होने की जानकारी सामने नहीं आई है। परिवादी भी फिलहाल कार्रवाई स्थल पर मौजूद है।

परिवादी दिनेश ने ACB कार्यालय में इसकी शिकायत कर दी। जब शिकायत का सत्यापन करवाया तो वह सही पाया गया। इसके बाद मंगलवार को यह कार्रवाई की गई। भ्रष्टाचार में डूबा यह सहायता राशि दिलाने के बदले 30 हज़ार रुपए की रिश्वत मांग रहा था। असल में परिवादी ने बाबू दिनेश को 30 हजार रुपए के बदले 9 हजार तो पहले ही दे दिए थे। इसके बाद बाकी 21 हजार रुपए की रकम मंगलवार कोदेना तय हुआ। अब जैसे ही उसने यह राशि सौंपी ACB की टीम मौके पर पहुंच गई और रंगे हाथों उसे पकड़ लिया।

ये भी पढ़े :

# नागौर : 12वीं की छात्रा को पढ़ाते-पढ़ाते प्यार कर बैठा टीचर, समझाया तो भागे घर से

# विंबलडन : उलटफेर के शिकार हुए फ्रेंच ओपन रनरअप सितसिपास, दूसरे दौर में पहुंचे जोकोविक

# वैक्सीनेशन के नाम पर सामने आई बड़ी गड़बड़ी! भोपाल में एक ही आधार नंबर पर 16-16 लोगों का टीकाकरण

# ड्रोन हमले के बाद सेना का बड़ा ऑपरेशन, लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर ढ़ेर

# सामने आए दिल्ली के राहत दिलाने वाले आंकड़े, मिले इस साल के सबसे कम 59 नए संक्रमित, दो की मौत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com