उदयपुर : रंगे हाथ गिरफ्तार हुआ हुआ रिश्वतखोर पटवारी, घर बनाने की अनुमति के लिए मांगे थे 3 लाख रुपए

By: Ankur Mon, 07 June 2021 8:15:35

उदयपुर : रंगे हाथ गिरफ्तार हुआ हुआ रिश्वतखोर पटवारी, घर बनाने की अनुमति के लिए मांगे थे 3 लाख रुपए

सिस्टम में बढ़ते भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम लगातार कारवाई कर रही हैं। इस मामले में उदयपुर की टीम ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक रिश्वतखोर पटवारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया हैं जो कृषि भूमि पर मकान निर्माण की अनुमति देने के एवज में 3 लाख रुपए की मांग कर रहा था और रिश्वत की आखिरी किश्त लेते समय धरा गया। सौरभ अधिकारियों का हवाला देकर 75 हजार रुपए की मांग करने लगा। जिसके बाद सोमवार को से रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल ACB की टीम सौरभ के दस्तावेजों की जांच में जुटी है।

ACB के एडिशनल एसपी उमेश ओझा ने बताया कि फरियादी द्वारा पटवार मंडल सीसारमा में कार्यरत पटवारी सौरभ गर्ग के खिलाफ शिकायत की गई थी। इसमें फरियादी ने बताया कि वह सीसारमा क्षेत्र में कृषि भूमि पर मकान बनवा रहा है। लेकिन पटवारी सौरभ गर्ग मकान निर्माण की एवज में फरियादी से 3 लाख रुपए की रिश्वत मांग रहा है। जिसके बाद रुपए नहीं देने पर सौरभ ने मकान का निर्माण भी रोकने की धमकी दे रहा था। इसके बाद परेशान होकर फरियादी ने सौरभ को 2 लाख 25 हजार की राशि भी दी।

ये भी पढ़े :

# शराब से जुड़े इस अध्ययन में सामने आया डराने वाला सच, जानें किन लोगों की सेहत को ज्यादा नुकसान

# इलायची नहीं सिर्फ मसाला और माउथ फ्रेशनर, सेहत के लिए भी कई मायनों में फायदेमंद

# हमले के लिए अपने जबड़े का इस्तेमाल करती हैं यह चींटी, खतरनाक ऐसी कि ले सकती हैं इंसान की जान

# पुणे में सैनेटाइजर बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भयंकर आग, 15 कर्मचारियों की मौत

# VIDEO : दूल्हा-दुल्हन का डांस देख हर कोई कह रहा मिलते हैं दोनों के 36 गुण

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com