अमेरिका के लिए चिंता का कारण बनी दवाओं की ओवरडोज, 93 हजार लोगों ने गंवाई अपनी जान

By: Ankur Mon, 19 July 2021 11:35:56

अमेरिका के लिए चिंता का कारण बनी दवाओं की ओवरडोज, 93 हजार लोगों ने गंवाई अपनी जान

कोरोना का कहर पूरी दुनिया को सता रहा हैं और इससे हुई मौतों का आंकड़ा और भी चिंता बढ़ाने का काम कर रहा हैं। कोरोना से हुई मौतों की बात करें तो अमेरिका में कोहराम मचा हुआ हैं। लेकिन इस बीच अमेरिका की चिंता और बढ़ गई क्योंकि साल 2020 में दवाओं की ओवरडोज से 93 हजार लोगों ने अपनी जान गंवाई हैं जिसकी जानकारी अमेरिकी स्वास्थ्य संस्था सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) ने दी हैं।

नेशनल सेंटर फॉर हेल्थ स्टैटिस्टिक्स (NCHS) के अनुसार, दवा की डोज के मामले में 1999 के बाद लगातार बढ़ोतरी दर्ज हो रही है। वर्ष 2019 में दवाओं की ओवरडोज से 70,630 लोगों की मौत हुई थी। 2020 में ओवरडोज से मौत में 30 फ़ीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जॉन हॉपकिंस ब्लूमबर्ग स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ प्रेक्टिस के डीन डॉ। जोशुआ सार्फस्टेन बताते हैं कि यह अब तक की सबसे बड़ी बढ़ोतरी है। वे बताते हैं कि महामारी में ओवरडोज से मौतों के मामले बढ़े हैं।

विशेषज्ञों का कहना है कि लोग राहत के लिए दवाओं का सहारा ले रहे हैं। थोड़ा आराम पर वह खुद से दवाओं की डोज बढ़ा लेते हैं। यही ओवरडोज लोगों की मौत का कारण बन रही है। महामारी में बिना डॉक्टरी सलाह के दवाओं का इस्तेमाल बढ़ा है। विशेषज्ञों के मुताबिक, किसी बीमारी की दवा का ओवरडोज लिए जाने पर उसका उल्टा असर हो सकता है।

ये भी पढ़े :

# Parliament Monsoon Session 2021: सदन के बाहर PM मोदी बोले- सांसद तीखे सवाल पूछें, लेकिन शांत वातावरण रखें, सरकार को भी जवाब देने का मौका दें

# दूसरा T20 मैच : इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराया, जानें-बांग्लादेश और जिम्बाब्वे में किसने जीता रोमांच

# Petrol Diesel Price 19 July 2021: लगातार दूसरे दिन भी नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए आज आपके शहर में क्या है भाव

# Coronavirus: इन राज्यों ने कोरोना पर पाया काबू, रोजाना मिलने वाले मरीजों की संख्या 50 से भी कम

# केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और असम समेत इन राज्यों में अभी भी कहर बरपा रहा कोरोना

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com