बीसलपुर बांध में 310.50 आरएल मीटर पहुंचा जलस्तर, 5 दिन में आया 90 दिन सप्लाई जितना पानी

By: Ankur Fri, 06 Aug 2021 09:59:16

बीसलपुर बांध में 310.50 आरएल मीटर पहुंचा जलस्तर, 5 दिन में आया 90 दिन सप्लाई जितना पानी

प्रदेश में लगातार बारिश की झड़ी लगी हुई हैं और कई क्षेत्रों में सामान्य से अधिक बारिश हो रही हैं। इस बीच राहत की खबर सामने आ रही हैं कि बीसलपुर बांध में जलस्तर 310.50 आरएल मीटर पहुंच गया हैं जो कि 30 जुलाई काे 309.38 आरएल मीटर था। भीलवाड़ा, राजसमंद, टाेंक में अच्छी बारिश हाेने के बाद आवक शुरू हुई ओर पांच दिन में 1.20 आरएल मीटर पानी आया और फिलहाल क्षमता मुकाबले 30% पानी है। इससे जयपुर, टाेंक, अजमेर काे तीन महीने तक पेयजल सप्लाई हाे सकती है। जयपुर शहर की लाइफलाइन बांध में बीते पांच दिन में 90 दिन सप्लाई जितने पानी की आवक हुई है। बीते 48 घंटे में बांध में कुल 82 सेमी पानी आया।

राजधानी में गुरूवार काे छितराई बारिश हुई। दाेपहर तक धूप खिली रही, इसके बाद अचानक माैसम बदला मानसराेवर, सांगानेर, टाेंक राेड़ सहित आसपास के इलाकाें में बारिश हुई। कुल 8.4 मिमी पानी बरसा। माैसम विभाग के अनुसार अब अगले एक हफ्ते तक भारी बारिश हाेने की संभावना कम है। 10-18 अगस्त तक काफी कम बारिश हाेगी।

ये भी पढ़े :

# सीकर में महसूस किए गए 3.6 रिक्टर स्केल की तीव्रता के भूकंप झटके, रींगस के पास बना केंद्र

# पाकिस्तानः गणेश मंदिर में तोड़फोड़, 150 लोगों के खिलाफ दर्ज हुई FIR

# पोर्नोग्राफी केस में शर्लिन चोपड़ा से आज होगी पूछताछ, मुंबई पुलिस ने भेजा समन

# घर पर ही बनाए मुंबई स्टाइल टिक्की फ्रेंकी, सुहाने मौसम का बढ़ेगा मजा #Recipe

# ब्रेकफास्ट में शामिल करें चिली चीज़ मसाला टोस्टीज़, लजीज स्वाद बना देगा आपका दिन #Recipe

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com