उदयपुर : खुले में बैठकर शराब पार्टी करना युवकों को पड़ा महंगा, पुलिस ने कार जब्त कर किया गिरफ्तार

By: Ankur Wed, 11 Aug 2021 11:13:13

उदयपुर : खुले में बैठकर शराब पार्टी करना युवकों को पड़ा महंगा, पुलिस ने कार जब्त कर किया गिरफ्तार

मंगलवार शाम को उदयपुर के सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जहां कुछ युवक खुले में बैठकर शराब पार्टी कर रहे थे जो उन्हें भारी पड़ गई। वन विभाग के एक कर्मचारी ने शराब पी रहें युवकों की फोटो खींचकर पुलिस को भेज दी। पुलिस ने भी मामले में तत्परता दिखाते हुए सभी को गिरफ्तार कर लिया और उनसे एक कार को भी जब्त किया हैं। पुलिस ने बताया कि सभी युवक नशे में धुत थे। युवकों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। हालांकि गिरफ्तारी के कुछ देर बाद हीं सभी को जमानत मिल गई। सोशल मीडिया में किरकिरी होने पर पुलिस पूरे मामले को दबाने की कोशिश करती रही।

जानकारी के अनुसार नागौर जिले के रहने वाले आठों युवक सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में खुले में बैठकर शराब पी रहे थे। तभी वन विभाग के एक कर्मचारी ने उन्हें टोका तो वे उनसे बहस पर उतारू हो गए। बढ़ते हंगामे पर वन विभाग के कर्मचारी ने उनकी फोटो खींचकर पुलिस को भेज दिया। पर्यटन स्थल पर हंगामे की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस सभी युवकों को पकड़कर अंबामाता थाने लाई। इस दौरान कुछ फोटो भी सोशल मीडिया में वायरल हो गये। फोटो के आधार पर लोग पर्यटकों की सुरक्षा पर सवाल खडे करते दिखें।

ये भी पढ़े :

# अजमेर : टाइल्स से भरे ट्रक के टूल बॉक्स में छिपाकर लाई जा रही थी 2 करोड़ की अफीम

# श्रीगंगानगर : पुलिस के हथ्ते चढ़ा युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी

# Second Test : भारत-इंग्लैंड दोनों के लिए ही झटका! ये दो प्रमुख तेज गेंदबाज चोटिल, खेलना मुश्किल

# इंदौर: एकतरफा प्यार में पागल युवक ने युवती पर ब्लेड से किया हमला, चेहरे पर लगे 45 टांके

# पाली : लुटेरों ने की कान में पहनी सोने की बाली खींचने की कोशिश, नहीं निकली तो काट डाला कान

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com