झालावाड़ : 567 सैंपल में से मिले 7 नए कोरोना संक्रमित, एक वृद्ध की भी हुई मौत

By: Ankur Wed, 09 June 2021 11:50:37

झालावाड़ : 567 सैंपल में से मिले 7 नए कोरोना संक्रमित, एक वृद्ध की भी हुई मौत

मंगलवार को 567 सैंपल लिए गए थे, जिनको जांच के लिए झालावाड़ मेडिकल कॉलेज भेजा गया, यहां जांच करने पर 7 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। मंगलवार के दिन 32 मरीज रिकवर भी हुए हैं जिसके बाद अब एक्टिव केसों की संख्या 144 हो गई है। इसके अलावा जिला एसआरजी अस्पताल में भर्ती कोविड पॉजिटिव ने दम तोड़ दिया। जिले में अब तक कोरोना से 222 मौतें हो चुकी है। अब कुल संक्रमितों की संख्या 17447 हो गई है। इनमें से 17081 रिकवर हो गए है। जिला एसआरजी अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार पिड़ावा के खेजालपुरा निवासी 80 वर्षीय बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया।

राजस्थान में पिछले 77 दिन के सबसे कम कोरोना रोगी, 26 जिले ऐसे जहां 20 से भी कम मरीज

राजस्थान में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर लगाम लगने लगी हैं जहां बीते दिन मंगलवार को पिछले 77 दिन के सबसे कम 529 रोगी मिले। पिछले 24 घंटे में 32 लोगों की कोरोना से मौत हुई। पिछले 24 घंटे में 32 लोगों की कोरोना से मौत हुई। वहीँ मंगलवार को 2617 मरीजों ने कोरोना को मात दी हैं जिसके बाद एक्टिव रोगियों की संख्या घटकर 13,624 पर आ गई है। चिकित्सा विभाग के आंकडों के अनुसार दो जिलों बांसवाडा और डूंगरपुर में एक भी नया संक्रमित नहीं मिला है। दूसरी लहर की शुरूआत ही डूंगरपुर जिले से हुई थी। 26 जिले ऐसे भी है, जिनमें 20 से भी कम मरीज मिले है। केवल जयपुर में ही सबसे ज्यादा 141 कोरोना के नए मरीज मिले है। उदयपुर में 42 अलवर में 61 हनुमानगढ़ में 38 रोगी मिले। प्रदेश के दूसरे सबसे संक्रमित जिले जोधपुर में मंगलवार को मात्र 12 रोगी मिले जो अब तक के सबसे कम है।

ये भी पढ़े :

# भरतपुर : संक्रमण जरूर घटा लेकिन मौतें अभी भी जारी, फिर दिखी लोगों की लापरवाही

# जोधपुर : राज्य के दूसरे सबसे संक्रमित जिले में आए सिर्फ 12 मामले, महामारी ने ली 2 की जान

# बीकानेर : कोरोना संक्रमण कम होने से घटा अस्पताल पर दबाव, जिले में अब 422 एक्टिव केस

# मध्य प्रदेश : स्वास्थ्य विभाग में मचा हडकंप, 10 हजार वैक्सीन का ऑर्डर देने वाला अस्पताल ही हो गया गायब

# हरियाणा : सिमटता नजर आ रहा कोरोना संक्रमण, किसी जिले में नहीं आए 75 से अधिक मामले

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com