बीकानेर : थमता नजर आ रहा कोरोना, बीते 24 घंटों में आए सिर्फ 57 पॉजिटिव मामले

By: Ankur Sat, 05 June 2021 11:37:20

बीकानेर : थमता नजर आ रहा कोरोना,  बीते 24 घंटों में आए सिर्फ 57 पॉजिटिव मामले

कोरोना की दूसरी लहर का कहर अब कम होता दिखाई दे रहा हैं जहां आंकड़ों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही हैं। शुक्रवार को आई रिपोर्ट के अनुसार जिले में 57 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। अच्छी खबर है कि पीबीएम अस्पताल के जिस कोविड ओपीडी से हर रोज दो सौ पॉजिटिव केस आ रहे थे, वहां से अब महज 28 केस आए हैं। इतना ही नहीं बीकानेर व गंगाशहर सैटेलाइट अस्पताल में भी पॉजिटिव केस अब सिंगल डिजिट में सिमट गए हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ पॉजिटिव केस आए हैं, जिसमें मेघासर गांव से एक साथ पांच पॉजिटिव केस आए हैं। यहां यहां 18 व 17 साल के दो युवकों को भी कोरोना ने अपनी चपेट में लिया है। इसके अलावा चांडासर गांव में भी कोरोना पॉजिटिव केस देखने को मिले हैं। एक चिंता की बात ये भी है कि मिल्ट्री एरिया अभी पूरी तरह से कोरोना मुक्त नहीं हुआ है। औसतन हर रोज दो रोगी यहां पहुंच रहे हैं। पूनरासर गांव में भी चार केस पॉजिटिव है।

राजस्थान में घटकर 1.94% रह गई पॉजिटिव दर, मिले 1006 नए संक्रमित, 40 मरीजों की मौत

राजस्थान में कोरोना का संक्रमण कमजोर होता दिखाई दे रहा हैं जहां शुक्रवार को संक्रमण दर घटकर 1.94% रह गई। प्रदेश में शुक्रवार को 51,698 सैंपल लिए गए और 1006 पॉजिटिव आए। पिछले दिन के 1258 की तुलना में 252 संक्रमित कम मिले और संक्रमण में 20.03% गिरावट आई। दूसरी लहर के बाद इतनी कम संक्रमण पहली बार हुई है। प्रदेश में शुक्रवार को 40 मरीजों की मौत हुई और 17 जिले ऐसे हैं जिनमें 1-1 व्यक्ति की जान गई। दूसरी तरफ 10 जिलाें में किसी की मौत नहीं हुई। अकेले जयपुर में 8 लोगों की कोरोना से जान गई। जयपुर पांच से अधिक मौतों वाला प्रदेश का एकमात्र जिला है।

ये भी पढ़े :

# बाड़मेर : 502 जांच रिपोर्ट में मिले 23 नए संक्रमित, 48 मरीज रिकवर, एक की मौत

# जयपुर : संक्रमण कम हुआ लेकिन खतरा नहीं, मिले 203 नए मरीज आए और 8 लोगों की हुई मौत

# श्रीगंगानगर : कोरोना का प्रकोप होने लगा कम, मिले 38 नए रोगी और हुई एक की मौत

# जोधपुर : कोरोना संक्रमितो की रफ्तार पर लगी लगाम लेकिन मौत का सिलसिला जारी

# कोटा : कोरोना को लेकर अच्छी खबर, 1875 सैंपल टेस्ट में मिले सिर्फ 11 संक्रमित, 1 मरीज की माैत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com