जिले के सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया जिसने सभी को हैरान कर दिया। यहां 5 दोस्त कार में सवार होकर गांव लौट रहे थे और तभी जानवर सामने आने से कार सड़क से नीचे उतरकर नाले में चली गई जिसमें 2 की मौत हो गई जबकि 1 दोस्त लापता हैं। ग्रामीणों ने कार सवार लोगों को बचाने का प्रयास किया। पुलिस को सूचना दी। पुलिस व SDRF मौके पर पहुंची। इटावा डीएसपी विजय शंकर ने बताया कि कार सवार लोग रेस्टोरेंट से खाना खाकर लौट रहे थे। रास्ते मे गाय आने से कार असंतुलित होकर नाले में गिर गई। 2 लोगों की मौत हुई है। 2 को बाहर निकाल लिया गया है। 1 व्यक्ति की तलाश की जारी है। SDRF व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर है।
कार सवार सभी लोग किशनगंज गांव के निवासी है। पांचों दोस्त किशनगंज निवासी पंकज सुमन, पवन मालव, प्रशांत मालव, अनूप मालव, केशव मालव, जालिमपुरा गांव में रेस्टोरेंट पर खाना खाने आए थे। रेस्टोरेंट पर खाना खाने के बाद कार से वापस अपने गांव किशनगंज लौट रहे थे। धनवा के पास गाय सामने आने के कारण कार अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे उतर गई। जो पास ही गुजर रहे नाले में डूब गई। मौके पर मौजूद अमित जोगी,पंकज योगी,कुंज बिहारी मीणा, पुखराज मीणा ने डूब रहे लोगों को बचाने का प्रयास किया। हादसे में गाड़ी में पंकज सुमन पुत्र छीतर लाल (35) व पवन मालव (28) की मौत हो गई।जबकि प्रशांत (18), अनूप (19) को बाहर निकाला लिया गया। बताया जा रहा कि आज पवन का जन्मदिन था। केशव की तलाश की जा रही है।