कोटा : जानवर सामने आने से सड़क से नीचे उतर नाले में डूबी 5 दोस्तों की कार, 2 की मौत, 1 लापता

By: Ankur Tue, 03 Aug 2021 6:47:05

कोटा : जानवर सामने आने से सड़क से नीचे उतर नाले में डूबी 5 दोस्तों की कार, 2 की मौत, 1 लापता

जिले के सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया जिसने सभी को हैरान कर दिया। यहां 5 दोस्त कार में सवार होकर गांव लौट रहे थे और तभी जानवर सामने आने से कार सड़क से नीचे उतरकर नाले में चली गई जिसमें 2 की मौत हो गई जबकि 1 दोस्त लापता हैं। ग्रामीणों ने कार सवार लोगों को बचाने का प्रयास किया। पुलिस को सूचना दी। पुलिस व SDRF मौके पर पहुंची। इटावा डीएसपी विजय शंकर ने बताया कि कार सवार लोग रेस्टोरेंट से खाना खाकर लौट रहे थे। रास्ते मे गाय आने से कार असंतुलित होकर नाले में गिर गई। 2 लोगों की मौत हुई है। 2 को बाहर निकाल लिया गया है। 1 व्यक्ति की तलाश की जारी है। SDRF व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर है।

कार सवार सभी लोग किशनगंज गांव के निवासी है। पांचों दोस्त किशनगंज निवासी पंकज सुमन, पवन मालव, प्रशांत मालव, अनूप मालव, केशव मालव, जालिमपुरा गांव में रेस्टोरेंट पर खाना खाने आए थे। रेस्टोरेंट पर खाना खाने के बाद कार से वापस अपने गांव किशनगंज लौट रहे थे। धनवा के पास गाय सामने आने के कारण कार अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे उतर गई। जो पास ही गुजर रहे नाले में डूब गई। मौके पर मौजूद अमित जोगी,पंकज योगी,कुंज बिहारी मीणा, पुखराज मीणा ने डूब रहे लोगों को बचाने का प्रयास किया। हादसे में गाड़ी में पंकज सुमन पुत्र छीतर लाल (35) व पवन मालव (28) की मौत हो गई।जबकि प्रशांत (18), अनूप (19) को बाहर निकाला लिया गया। बताया जा रहा कि आज पवन का जन्मदिन था। केशव की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़े :

# Tokyo Olympic : इतिहास रचकर स्वदेश लौटीं सिंधु का जोरदार स्वागत, शॉट पुट में तेजिंदर ने किया निराश

# सवाई माधोपुर : बहते पानी में कार उतारना पड़ा भारी, पिता निकला बाहर लेकिन गई दो बच्चों की जान

# छत्तीसगढ़ में महंगी हुई बिजली, प्रति यूनिट 37 पैसे बढ़ा टैरिफ

# अनोखा पक्षी जिसके पंख की कीमत है सोने के समान, खुल जाती हैं शिकारियों की किस्मत

# नैनीताल : कार के शीशों में लगी काली फिल्म निकालने की बात पर पर्यटकों ने की पुलिस के साथ अभद्रता, मामला दर्ज

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com