Google Play Store पर मौजूद हैं ये 4 'खतरनाक ऐप्स', आपके फोन में है तो फौरन करें डिलीट

By: Pinki Tue, 08 Nov 2022 4:52:20

Google Play Store पर मौजूद हैं ये 4 'खतरनाक ऐप्स', आपके फोन में है तो फौरन करें डिलीट

गूगल प्ले स्टोर पर 4 मैलेशियस एंड्रॉयड ऐप्स को लिस्ट किया गया है। ये ऐप्स यूजर्स के सेंसेटिव डेटा की चोरी करते हैं। फिर डेटा की मदद से फाइनेंशियल फ्रॉड को अंजाम देने की कोशिश की जाती है। ऐसे में जरूरी है कि आप सावधानी बरतें। Malwarebytes ने अपनी रिपोर्ट्स में बताया है कि इन 4 खतरनाक ऐप्स को 1 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है। इन ऐप्स में Trojan पाए गए हैं। ये ऐप्स हिडेन ऐड्स के साथ आते हैं। HiddenAds मैलवेयर होने की बावजूद इन ऐप्स को अभी प्ले स्टोर से हटाया नहीं गया है।

इन ऐप्स को तुरंत करें डिलीट

- Bluetooth Auto Connect
- Bluetooth App Sender
- Driver: Bluetooth, Wi-Fi, USB
- Mobile transfer: smart switch

रिपोर्ट में बताया गया है कि इन ऐप्स में पहले भी हिडेन ऐड्स मैलवेयर रहे हैं। इस वजह से आपको इन ऐप्स को फोन से डिलीट कर देना चाहिए। रिपोर्ट के अनुसार, ये ऐप्स गूगल क्रोम पर फिशिंग साइट को ओपन कर देते हैं। ये ऐप्स तब भी साइट्स ओपन कर देते हैं जब आपका डिवाइस लॉक रहता है। जैसे ही यूजर फोन को अनलॉक करता है ये ऐप्स उनको मैलिशियस साइट पर ले जाते हैं। इसके बाद एक के बाद एक कई टैब्स खुलने लगते हैं। ये ऐप्स गलत तरीके से पे-पर क्लिक का यूज करके रेवन्यू के लिए यूजर्स के डेटा की चोरी करते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com