बीकानेर : फिर बढ़ने लगा कोरोना, कम जांच के बावजूद सोमवार सुबह की रिपोर्ट में मिले 29 संक्रमित

By: Ankur Mon, 07 June 2021 2:00:11

बीकानेर : फिर बढ़ने लगा कोरोना, कम जांच के बावजूद सोमवार सुबह की रिपोर्ट में मिले 29 संक्रमित

बीकानेर में कोरोना का उतार-चढ़ाव जारी हैं जहां रविवार को 30 कोरोना संक्रमित पाए गए थे, वहीँ सोमवार सुबह की रिपोर्ट में कम जांच के बावजूद 29 संक्रमित पाए गए जिससे साफ़ हैं कि पूरे दिन में बीते दिन से ज्यादा मामले सामने आएंगे।अब अचानक से संख्या में बढ़ोतरी ने चिंता में डाल दिया है। खासकर गांवों में पॉजिटिव की संख्या बढ़ना चिंताजनक है। रविवार को लिए गए पांच सौ सेम्पल की सुबह आई रिपोर्ट में 29 पॉजिटिव केस एक बार फिर चिंता बढ़ा रहे हैं। ऐसे में पॉजिटिव रेट पांच प्रतिशत तक आ गई है। खास बात ये है कि सुबह की रिपोर्ट में बीकानेर और गंगाशहर सैटेलाइट के आंकड़े अभी जोड़े नहीं गए हैं। इनकी रिपोर्ट शाम तक आएगी। ऐसे में संख्या पचास के पार पहुंच सकती है।

पीबीएम अस्पताल के कोविड ओपीडी में डेढ़ सौ सेम्पल थे लेकिन पॉजिटिव महज आठ थे। वहीं छत्तरगढ़ में तीन, दंतौर में पांच, खाजूवाला में सात, पूगल में छह पॉजिटिव मिले हैं। रेलवे स्टेशन पर लिए गए सेम्पल में भी दो यात्री पॉजिटिव पाये गए हैं। वहीं फोर्ट डिस्पेंसरी, शहरी की सभी डिस्पेंसरी के टेस्ट रिपोर्ट का भी अब तक इंतजार है। रेलवे स्टेशन पर अब सेम्पल बढ़ा दिए गए हैं। रविवार को यहां से सौ यात्रियों के सेम्पल लिए गए। जिसमें महज दो पॉजिटिव आये हैं। वहीं एयरफोर्स सहित अन्य की रिपोर्ट अब तक नहीं आई है।

बीकानेर में ब्लैक फंगस, पीड़ितों की संख्या बढ़ने के साथ ही बढ़ा मौतों का आंकड़ा

कोरोना का कहर कम होने लगा तो ब्लैक फंगस या म्यूकोर माइकोसिस परेशानी बढ़ाने लगा हैं। बीकानेर में ब्लैक फंगस से पीड़ितों की संख्या बढ़ने के साथ ही मौतें भी बढ़ने लगी है। पीबीएम हॉस्पिटल में भर्ती फंगस के दो रोगियों की रविवार को मौत हो गई। इसके साथ ही अब तक इस बीमारी से पीड़ित 11 मरीजों की जान जा चुकी है। बीकानेर में इस बीमारी का पहला रोगी रिपोर्ट होने से अब तक 11 दिन हो चुके हैं। ऐसे में हर दिन औसतन एक रोगी दम तोड़ रहा है। इन 11 दिनों में 70 रोगी रिपोर्ट हुए हैं। इस लिहाज से हर दिन औसतन छह नए रोगी रिपोर्ट हो रहे हैं। रविवार को भी जहां दो रोगियों में बीमारी की पुष्टि हुई है वहीं इतने ही संदिग्ध रोगियों की जांच रिपोर्ट बाकी है।

ये भी पढ़े :

# आज शाम 5 बजे देश को संबोधित करेंगे PM मोदी, PMO ने ट्वीट कर दी जानकारी

# बीकानेर में ब्लैक फंगस, पीड़ितों की संख्या बढ़ने के साथ ही चढ़ा मौतों का आंकड़ा, 2 और मौत

# भविष्य से लौटे 3 दोस्तों ने किया सनसनीखेज खुलासा - 2021 में समुद्र से आएगी भयंकर तबाही

# स्वाद और सेहद दोनों में हिट है पनीर! दूर भागता तनाव, इन बीमारियों पर भी पड़ता है ‘भारी’...

# श्रीगंगानगर : संक्रमण कम हों एक साथ थमने लगा माैताें का सिलसिला, 200 मरीज हुए रिकवर

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com