आज फिर जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ी गई तस्करी, पोर्टेबल स्पीकर में छिपा था 20 लाख का सोना

By: Ankur Wed, 31 Mar 2021 4:47:28

आज फिर जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ी गई तस्करी, पोर्टेबल स्पीकर में छिपा था 20 लाख का सोना

बीते काफी समय से खाड़ी देशों से आने वाली फ्लाइट से सोने की तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं। मंगलवार की रात रेडियो बैटरी में छिपाकर दुबई से 16 लाख रुपए का सोना लाया गया था। आज फिर जयपुर एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी पकड़ी गई हैं जिसमें पोर्टेबल स्पीकर में 20 लाख का सोना छुपाकर लाया जा रहा था। कस्टम विभाग के कमिश्नर सुभाष अग्रवाल ने बताया कि पकड़ा गया यात्री सोमेश चैंबूर, मुंबई का रहने वाला है। बुधवार सुबह पौने 4 बजे शारजहां से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचा। यहां असिस्टेंट कमिश्नर एमएल शेरा के सुपरविजन में कस्टम विभाग की टीम ने उसे पकड़ा।

बुधवार को कस्टम विभाग की टीम ने शारजहां से एयर अरेबिया की फ्लाइट में आ रहे एक और यात्री को तस्करी के सोने के साथ धरदबोचा। उसके सामान की तलाशी में एक पोर्टेबल स्पीकर मिला। इसे कटर से काटने पर 262 ग्राम की रॉड और सिलेंड्रिकल आकार में 173 ग्राम सोना मिला। उसके कब्जे से 435 ग्राम सोना बरामद कर लिया। यह सोना एक वायरलैस पोर्टेबल स्पीकर (KAROKE) में छिपाकर लाया जा रहा था। इस सोने की अंतराष्ट्रीय कीमत करीब 20 लाख रुपए आंकी जा रही है।

ये भी पढ़े :

# चूरू : बैंक का प्रतिनिधि बन किया फोन, खाते से की 2 लाख 20 हजार रुपए की ठगी

# कल से शुरू होने जा रहा रेलवे NTPC परीक्षा का छठा चरण, 6 लाख अभ्यर्थी बनेंगे हिस्सा

# डूंगरपुर : 554 करोड़ की लाॅटरी का झांसा देकर हुई 80 लाख की अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन ठगी, दाे गिरफ्तार

# जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा गया 16 लाख का सोना, छिपा रखा था रेडियो की बैटरी में

# घोषित हुआ आठवीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल, 6 से 25 मई के बीच भीषण गर्मी में पेपर

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com