जयपुर : 18+ वालों को वैक्सीन के लिए करना पड़ेगा 6 जून तक इंतजार, खत्म हो चुका स्टॉक

By: Ankur Thu, 03 June 2021 08:55:38

जयपुर : 18+ वालों को वैक्सीन के लिए करना पड़ेगा 6 जून तक इंतजार, खत्म हो चुका स्टॉक

युवाओं में वैक्सीन को लेकर गजब का जोश हैं जिसके चलते वैक्सीनेशन केन्द्रों पर भारी भीड़ देखी जा रही हैं। लेकिन अब युवाओं को वैक्सीन के लिए 6 जून तक इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि स्टॉक खत्म हो चुका हैं।बुधवार को भी राजधानी में 18 प्लस को वैक्सीन नहीं लग सकी। हालांकि लोग वैक्सीन के लिए केंद्रों पर तो गए, लेकिन उन्हें बिना वैक्सीन लगे लौटना पड़ा। सीएमएचओ डॉ. नरोत्तम शर्मा ने बताया कि 6 जून को वैक्सीन नहीं आई तो राजधानी में 8 जून के बाद ही 18 प्लस के वैक्सीनेशन हो सकेगा। शहर में 167 सरकारी और 12 प्राइवेट केंद्रों पर वैक्सीनेशन हो रहा है।

जयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) से मिली जानकारी के मुताबिक आज पूरे जयपुर जिले में केवल 7 साइट्स पर ही 18-44 एजग्रुप वालों का वैक्सीनेशन हो रहा है। जबकि, शेष सभी साइट्स पर 45 एजग्रुप वालों का ही वैक्सीनेशन किया जा रहा है। CMHO से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर शाम 6.84 लाख डोज जो जयपुर पहुंची वह 45+ एजग्रुप वालों के लिए ही आई है। जयपुर में अब 18 लाख 80 हजार लोगों के वैक्सीन लग चुकी है। इसमें 15 लाख 34 हजार लोगों को एक डोज तो 3 लाख 46 हजार को दोनों डोज लगी चुकी है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार को 18-44 एज ग्रुप वालों के लिए अब तक कुल 17 लाख 87 हजार 720 वैक्सीन डोज दोनों वैक्सीन निर्माता कंपनियों से मिली है। इसमें से एक जून तक सरकार ने 18 लाख 14 हजार 696 लोगों को डोज लगा दी है यानी 26 हजार 976 लोगों को सरप्लस डोज लगाने का दावा किया जा रहा है। चिकित्सा विभाग के सूत्रों की माने तो अभी एक-दो दिन के अंदर इस एजग्रुप के लिए वैक्सीन आने की कोई संभावना नहीं है। ऐसे में या तो 45+ एजग्रुप के लिए आई वैक्सीन के स्टॉक का उपयोग करते हुए 18-44 एजग्रुप वालों का वैक्सीनेशन करना पड़ेगा नहीं तो सभी सेंटर पर वैक्सीनेशन बंद करना पड़ेगा।

ये भी पढ़े :

# राजस्थान : गहलोत कैबिनेट ने लिया 10वीं-12वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द करने का फैसला, 21 लाख स्टूडेंट्स होंगे प्रभावित

# भरतपुर : अनलॉक के पहले दिन दिखा व्यापारियों में गुस्सा, ऑड-ईवन फार्मूले के खिलाफ उतरे सड़कों पर

# अलवर : 4 दिन बाद बाजार खुले तो टूटे सोशल डिस्टेंसिंग के नियम, 2 घंटे में लगाया 14700 रुपए जुर्माना

# सीकर : पुलिस की ये कैसी दादागिरी! लॉकडाउन लगने से पहले 11 बजे ही काटे चालान

# बाड़मेर : तीसरी लहर की आशंका के बीच 2 माह का बच्चा आया कोरोना पॉजिटिव, परिवार में कोई भी नहीं संक्रमित

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com