पंजाब : लगातार घट रही कोरोना मरीजों की संख्या, संक्रमण से हुई 60 की मौत

By: Ankur Wed, 09 June 2021 10:12:26

पंजाब : लगातार घट रही कोरोना मरीजों की संख्या, संक्रमण से हुई 60 की मौत

पंजाब में राहत की बात है कि कोरोना मरीजों की संख्या लगातार घट रही हैं। मंगलवार को 1273 नए कोरोना संक्रमित मिले और 60 मरीजों की मौत हो गई। इसी के साथ बीते 24 घंटों में 2642 मरीजों ने कोरोना को मात दी हैं जिससे सक्रिय मरीज घटकर आंकड़ा 18,546 पर पहुंच गया हैं। दूसरी ओर, ब्लैक फंगस का खतरा अभी टला नहीं है। बीते 24 घंटे में इस गंभीर बीमारी ने एक और मरीज की जान ले ली और 13 नए मामले सामने आए। सूबे में अब तक 391 लोग ब्लैक फंगस की चपेट में आ चुके हैं, जिनमें से 49 दूसरे राज्यों के बताए जा रहे हैं। अबतक ब्लैकफंगस से 53 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

मंगलवार को हुई मौतों में अमृतसर 6, बरनाला 1, बठिंडा 5, फरीदकोट 1, फाजिल्का 2, फिरोजपुर 1, गुरदासपुर 3, होशियारपुर 2, जालंधर 7, कपूरथला 1, लुधियाना 6, मानसा 1, मोगा 3, मोहाली 5, मुक्तसर 2, पठानकोट 2, पटियाला 5, रोपड़ 1, संगरूर 3, एसबीएस नगर 1 और तरनतारन में 2 मरीजों की मौत हुई।

देश में थमी कोरोना की रफ्तार, लगातार दूसरे दिन एक लाख से कम रहा संक्रमितों का आंकड़ा

देश में कोरोना की रफ्तार थमती नजर आ रही है। यहां मंगलवार को लगातार दूसरे दिन नए संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख से कम रहा। इस दौरान 92,719 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई और 2,222 लोगों की संक्रमण की वजह से जान गई। अच्छी बात यह भी रही कि इस दौरान 1 लाख 62 हजार 280 संक्रमित ठीक हो गए। जिसके बाद बीते दिन इसमें 71,792 की कमी रिकॉर्ड की गई। पिछले 15 दिनों में एक्टिव केसों में 13 लाख 54 हजार 978 की कमी हुई है। देश में 24 मई को 25.81 लाख एक्टिव केस थे, जो अब घटकर 12.26 लाख रह गए हैं।

ये भी पढ़े :

# हिमाचल : मंगलवार का दिन रहा कोरोना सुखद, 52 दिनों बाद एक दिन में सबसे कम 15 संक्रमितों की मौत

# वैक्सीनेशन पर सरकार का प्लान, 100 करोड़ वैक्सीन के दिए आर्डर, अगस्त से हर दिन लगेगी 1 करोड़ डोज

# उत्तराखंड : 24985 सैंपलों की जांच में मिले 546 नए संक्रमित, 13 की मौत, 2717 हुए ठीक

# कोरोना से ठीक हुए मरीजों को अब करना पड़ रहा त्‍वचा रोग का सामना; हो रही हर्पीज़, बाल झड़ने और नाखून से जुड़ी बीमारियां

# देश में बीते दिन 92,719 नए कोरोना मरीज मिले, 1.62 लाख ठीक भी हुए; 2,222 की मौत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com