घटिया हेलमेट लगाने पर होगा अब 1 हजार का जुर्माना और बेचने वालों को भरने होंगे 2 लाख रुपए

By: Ankur Thu, 12 Aug 2021 09:46:35

घटिया हेलमेट लगाने पर होगा अब 1 हजार का जुर्माना और बेचने वालों को भरने होंगे 2 लाख रुपए

यातायात नियमों में दुपहिया वाहन चलाने वालों को हेलमेट लगाना बहुत जरूरी हैं जो कि उन्हें सड़क हादसों में सुरक्षा प्रदान करता हैं। लेकिन देखा जाता हैं कि कई लोग घटिया क्वालिटी का हेलमेट इस्तेमाल करते हैं जिसके चलते सड़क हादसों में लगातार मौतें हो रही हैं। ऐसे में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से हेलमेट को भारतीय मानक ब्यूरो की अनिवार्य सूची में शामिल कर लिया है। इसके तहत बिना स्टैंडर्ड मानक का हेलमेट पहना तो अब 1 हजार रुपए का जुर्माना भरना होगा।

मानक के तहत हेलमेट नहीं होने पर निर्माता और बेचने वाले पर पहली बार 2 लाख रुपए तो दूसरी बार 5 लाख रुपए तक का जुर्माना और 6 माह की सजा का प्रावधान हैं। घटिया हेलमेट पहनने वालों को बिना हेलमेट की श्रेणी में माना जाएगा। सूची में शामिल के बाद हेलमेट निर्माता कंपनियां सब स्टैंडर्ड के हेलमेट का निर्माण नहीं कर सकेंगी। वे एक्चुअल स्टैंडर्ड के हेलमेट का ही निर्माण कर सकेंगे। दूसरी ओर, हेलमेट निर्माता कंपनियों को लाइट वेट वाले हेलमेट का निर्माण करना होगा, जिसका वजन 1 किलो 200 ग्राम से ज्यादा का नहीं होगा। एयर वेंटीलेटर होना अनिवार्य हैं।

घटिया हेलमेट पहनने पर अभी कार्रवाई का प्रावधान नहीं था। अब बांट माप इंस्पेक्टर, पुलिस और परिवहन विभाग के अफसर कार्रवाई करेंगे। इसे थड़ी-ठेलों और फुटपाथ पर नहीं बेच सकेंगे। बेचने के लिए लाइसेंस जरूरी होगा। परिवहन आयुक्त (सड़क सुरक्षा) निधि सिंह का कहना है नए कानून में अब घटिया हेलमेट पहनने पर कार्रवाई होगी। वेबिनार के जरिए जागरूक किया जा रहा है। इसके बाद पुलिस सहित अन्य विभाग कार्रवाई कर सकेंगे।

ये भी पढ़े :

# Salman Khan ने की मीराबाई चानू से मुलाकात लेकिन हो गए ट्रोल, वजह बना गले में लटका स्कार्फ

# जोधपुर : पंजाब नंबर की गाड़ी से दिनदहाड़े जैन साध्वी का अपहरण, नाकाबंदी में पकड़े गए बदमाश

# मुजफ्फरनगर: मुस्लिम युवकों द्वारा हिंदू महिलाओं को मेहंदी लगाए जाने का क्रांति सेना ने किया विरोध, कहा - लड़कियों को गुमराह करते हैं

# Corona Updates: देश में 5 दिन बाद इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में हुई बढ़ोतरी, केरल में बीते 24 घंटे में मिले 23,500 कोरोना संक्रमित

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com