UPSC ने जारी किया CDS I एक्जाम का नोटिफिकेशन, 457 पदों के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया
By: Rajesh Mathur Thu, 12 Dec 2024 6:28:32
UPSC ने CDS I परीक्षा 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। उम्मीदवार यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 11 दिसंबर से शुरू हो गई और यह 31 दिसंबर तक जारी रहेगी। इस परीक्षा के लिए करेक्शन विंडो 1 से 7 जनवरी तक खुली रहेगी। परीक्षा 13 अप्रैल 2025 को होगी। कुल 457 पद हैं। इस भर्ती के लिए अविवाहित उम्मीदवारों को मौका दिया जाएगा।
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
IMA, ऑफिसर्स एकेडमी चेन्नई के लिए मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से डिग्री, इंडियन नेवल एकेडमी के लिए मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की डिग्री और एयरफोर्स एकेडमी के लिए बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग, फिजिक्स और मैथमेटिक्स के साथ 12वीं पास होना जरूरी है। आयु सीमा 20 से 24 साल रखी गई है। उम्मीदवारों का जन्म 2 जनवरी 2002 से पहले और 1 जनवरी 2006 के बीच नहीं होना चाहिए।
ऐसे होगा चयन और ये है आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों का चयन रिटन एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। आवेदन शुल्क पर नजर डालें तो जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपए का भुगतान करना होगा। एससी, एसटी, सभी वर्ग की महिलाओं से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
- यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइटupsc.gov.inपर जाएं।
- 'ऑनलाइन आवेदन करें' टैब पर क्लिक करें।
- ‘वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR)’ के विकल्प पर जाएं।
- नए यूजर के लिए रजिस्ट्रेशन करें।
- इसके बाद लॉगिन करके परीक्षा का चयन करें।
- आवेदन फॉर्म भरकर जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फीस जमा करके फॉर्म सबमिट कर दें।
- इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।
ये भी पढ़े :
# RSMSSB : ड्राइवर के 2756 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, जानें-कब से कर सकेंगे आवेदन
# साल 2025 में इस तारीख को लगेगा पहला चंद्र ग्रहण, जानें आपकी राशि पर क्या पड़ेगा असर
# Kharmas 2024: राशि अनुसार करें दान, सूर्य देव की उपासना से मिलेगा कई गुना अधिक फल