सुप्रीम कोर्ट में नौकरी का सुनहरा मौका, 107 पदों पर की जाएगी भर्ती, शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया

By: Rajesh Mathur Wed, 04 Dec 2024 6:31:23

सुप्रीम कोर्ट में नौकरी का सुनहरा मौका, 107 पदों पर की जाएगी भर्ती, शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया

सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया ने विज्ञापन संख्या F.6/2024-SC (RC) के तहत कोर्ट मास्टर (शॉर्टहैंड), सीनियर पर्सनल असिस्टेंट और पर्सनल असिस्टेंट के पदों पर भर्ती अधिसूचित की है। इस अभियान के तहत कुल 107 पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया आज बुधवार (4 दिसंबर) से शुरू हो चुकी है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sci.gov.in/recruitments/ पर जाकर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। लास्ट डेट 25 दिसंबर है।

ये है पोस्ट डिटेल

कुल 107 पदों पर भर्ती होनी है।


कोर्ट मास्टर (शॉर्टहैंड) (ग्रुप-ए राजपत्रित पद) - 31
वरिष्ठ निजी सहायक - 33
निजी सहायक (समूह 'बी', अराजपत्रित पद) - 43

ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

कोर्ट मास्टर (शॉर्टहैंड) के पद के लिए भारत में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री होनी चाहिए। सीनियर पर्सनल असिस्टेंट और पर्सनल असिस्टेंट के लिए भारत में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय और संस्थान से डिग्री होनी चाहिए। केवल वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिनकी आयु 30 से 45 वर्ष के बीच है।

ये है आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों को एक गैर-वापसी योग्य आवेदन/परीक्षण शुल्क का भुगतान करना होगा। सामान्य/ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 1000 रुपए और एससी/एसटी/भूतपूर्व सैनिक/पीएच उम्मीदवार/स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों को 250 रुपए और बैंक शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड से करना होगा। यह यूको बैंक द्वारा प्रदान किए गए भुगतान गेटवे के माध्यम से ऑनलाइन किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

- सुप्रीम कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइटsci.gov.in/recruitments/पर जाएं।
- खाता बनाने के लिए सभी आवश्यक जानकारी के साथ पंजीकरण फॉर्म भरें।
- आवेदन प्रक्रिया के लिए 'नोटिस' टैब पर क्लिक करें।
- अपनी सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करके आवेदन पत्र भरें।
- आवेदन निर्देशों में उल्लिखित निर्दिष्ट प्रारूप में आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- उपलब्ध भुगतान विकल्पों के माध्यम से आवश्यक शुल्क का भुगतान करके आवेदन पूरा करें।
- सबमिट पर क्लिक करें। भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट रख लें।

ये भी पढ़े :

# GIC : इन 110 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, जानें भर्ती से जुड़ी हर जरूरी जानकारी

# आंवले की चटनी : जीभ को भाता है इसका तीखापन और खट्टापन, सेहत के लिए भी है फायदेमंद #Recipe

# शुक्रवार को OTT पर देखने को मिलेंगी जिगरा सहित कुछ नई फिल्में, पुष्पा 2 को पीछे छोड़ना मुश्किल

# हे भगवान, लोग क्या-क्या कर रहे हैं..., शख्स की हरकत देख हिल जाएगा आपका दिमाग; वायरल वीडियो

# भागम भाग 2 का हिस्सा बनने पर बोले गोविंदा, किसी ने मुझसे संपर्क नहीं किया

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com